Guna News : SDM की गाड़ी में लगा दिया व्हील लॉक, जानें पूरा मामला

शहर में नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एसडीएम की गाड़ी का चालान कट गया। चालान करने वाले कर्मचारियों ने एसडीएम की गाड़ी के चार पहिया गाड़ी के पहिए में लॉक लगा दिया। इस घटना को लेकर जमकर विवाद हुआ है। एसडीएम ने लॉक लगाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी करवाई है।

दरअसल, गुना नगरपालिका ने यातायात व्यवस्था को सुधारने और नो पार्किंग जोन को नियंत्रित करने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी दी है। इस कंपनी के कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं, ताकि अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा सके। बुधवार को एसडीएम शिवानी पांडे की सरकारी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। जब कंपनी के कर्मचारियों ने गाड़ी को देखा तो उसके पहिए में व्हील लॉक लगा दिया। बता दें कि गाड़ी पर एसडीएम का नेम प्लेट भी लगा हुआ था।

गाड़ी का नहीं कटा चालान
एसडीएम की गाड़ी के पहिए में व्हील लॉक लगे हुआ जब फोटो वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर एसडीएम के गाड़ी से व्हील लॉक हटवाया। आमतौर पर व्हील लॉक लगाने के बाद चालान काटा जाता है, लेकिन एसडीएम की गाड़ी का चालान नहीं किया गया और उसे तुरंत छोड़ दिया गया।

कर्मचारियों को पुलिस उठा ले गई
इस घटना के बाद एसडीएम शिवानी पांडे ने सर्किट हाउस में कंपनी के कर्मचारियों को बुलाया और जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा एसडीएम की गाड़ी में लॉक लगाने के जुर्म में कंपनी के 6 कर्मचारी को थाने में बंद कर दिया गया था। मामले को शांत करने और प्रशासन की छवि को बचाने के लिए एसडीएम ने ही इन कर्मचारियों की जमानत भी करवाई। घटना के बाद कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी चूक न होने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!