घर पर इस तरह से उगाएं करी पत्ते का पौधा, महीने भर के अंदर ग्रो करने लगेगा प्लांट

 

Curry Leaves- India TV Hindi

Image Source : FILE
Curry Leaves

क्या आपको भी अपने घर पर पेड़-पौधे लगाने का शौक है? अगर आपको भी होम गार्डनिंग पसंद है तो आप अपने घर पर करी पत्ते का प्लांट भी लगा सकते हैं। खाने की कई चीजों में करी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। करी पत्ता न केवल खाने के टेस्ट को बढ़ाता है बल्कि इसका सेवन करना आपकी सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए करी पत्ते को लगाने के सही तरीके के बारे में जानते हैं। 

बरसाती मौसम में कैसे उगाएं करी पत्ता?

मॉनसून सीजन में घर पर करी पत्ते का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक गमले में मिट्टी भरनी है। इस मौसम में प्लांट उगाने के लिए आपको मिट्टी में थोड़ी सी वर्मी और रेत भी मिलानी चाहिए। अब आपको किसी नर्सरी से अच्छी क्वालिटी की पौध खरीदनी है और फिर इस पौध को गमले में लगाना है। 

जरूरी है अच्छी तरह से देखभाल करना

करी पत्ते की पौध की जड़ को अच्छी तरह से मिट्टी से ढक दीजिए और फिर गमले में थोड़ा सा पानी डाल दीजिए। पौधे की ग्रोथ के लिए उसकी अच्छी तरह से देखभाल करना बेहद जरूरी है। आपको इस गमले को धूप वाली जगह पर रखना है। बरसाती मौसम में आपको करी पत्ते के इस प्लांट में ज्यादा पानी डालने से बचना चाहिए। 

30 दिनों में ग्रो करने लगेगा पौधा

अगर आप हर रोज इस पौधे की देखभाल करेंगे और इस प्लांट को कीटों से बचाकर रखेंगे तो आपको महज 30 दिनों के अंदर पौधे की ग्रोथ दिखाई देने लगेगी। लगभग 2-3 महीने के अंदर आपका करी पत्ते का पौधा पूरी तरह से ग्रो हो जाएगा और आप घर पर लगे इस पौधे की पत्तियों को इस्तेमाल कर पाएंगे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!