Sagar News : सागर में पोते ने पत्थर मारकर दादी की हत्या कर दी

सागर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया। एक पोते ने अपनी वृद्ध दादी के सीने और सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह जघन्य वारदात सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के पलोह गांव से सामने आई है। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमले के पीछे क्या वजह रही पुलिस तहकीकात कर रही है।

सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली थाना के ग्राम पलोह में शनिवार की दोपहर 3:00 बजे एक पोते ने अपनी ही दादी की बेरहमी से पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। केसली पुलिस थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि केसली थाना क्षेत्र के ग्राम घाना पलोह में शनिवार की दोपहर गांव में अपने घर के आंगन में महेंद्र उर्फ चतुर्भुज पिता गदूं उर्फ गंधर्व अहिरवार उम्र 28 वर्ष ने अपनी 80 वर्षीय दादी संतो बाई उर्फ शांति बाई पति रम्मू उर्फ पूरन अहिरवार के सिर और सीने पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। मौके से फरार हो गया पुलिस ने महेंद्र उर्फ चतुर्भुज के ऊपर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात के पीछे क्या कारण थे। यह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आ पाएंगे।

नहीं दिखेगा एक भी सफेद बाल, मेहंदी लगाने की बजाय नेचुरली काला करने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज
https://newz.nd.tv/Lnk/SRWR202504131309032571484806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!