
व्यापारियों और नागरिकों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान
माखन नगर | स्वदेशी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का माखन नगर में शनिवार को भव्य आगमन होगा। यह रथ यात्रा फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में तथा संयुक्त व्यापारी संघ माखन नगर के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
रथ यात्रा का शुभारंभ गायत्री मंदिर, बाबई से दोपहर 11:00 बजे किया जाएगा। इसके उपरांत माखन नगर में माखन प्रतिमा के समीप नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा, जहाँ स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय व्यापार को सशक्त बनाने पर विचार रखे जाएंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना आकाश तिवारी करेंगी। अतिथियों द्वारा स्वदेशी आंदोलन की प्रासंगिकता, व्यापारिक स्वावलंबन और देशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर अपने विचार रखे जाएंगे।
नुक्कड़ सभा के पश्चात रथ यात्रा माखन नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भ्रमण करेगी और फिर इटारसी की ओर प्रस्थान करेगी। आयोजन को लेकर व्यापारियों और आम नागरिकों में उत्साह का माहौल है।
संयुक्त व्यापारी संघ माखन नगर द्वारा सभी व्यापारियों एवं नगरवासियों से सादर अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करें।