माखननगर। श्रावण मास की सप्तमी तिथि पर श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखननगर में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। 31 जुलाई, गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डॉ. नीता चौबे ने तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज में समरसता, नैतिकता और आध्यात्मिकता की भावना को स्थापित करने का प्रयास किया। उनके द्वारा प्रस्तुत ‘रामराज्य’ में सामाजिक न्याय और आध्यात्मिक मूल्यों का आदर्श स्वरूप देखने को मिलता है।
मंच संचालन कर रहीं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन अवस्थी ने तुलसीदास जी की कठिन बाल्यावस्था का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस न केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी भक्ति साहित्य का अनुपम ग्रंथ माना जाता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री पंकज बेरवा ने सभी अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।