Gmail इनबॉक्स हो गया है फुल? मिनटों में ऐसे करें हजारों ई-मेल डिलीट, स्टोरेज भी होगा खाली

टेक डेस्क।आज के समय में Gmail सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सर्विस बन चुकी है। पर्सनल काम हो या ऑफिस का, लगभग हर जरूरी जानकारी Gmail के जरिए ही आती है। लेकिन समय के साथ प्रमोशनल मेल, न्यूजलेटर, ऐप नोटिफिकेशन और पुराने मैसेज इनबॉक्स को इतना भर देते हैं कि जरूरी ई-मेल ढूंढना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही Gmail का स्टोरेज भी तेजी से भरने लगता है।


अच्छी बात यह है कि Gmail में ही कुछ ऐसे आसान फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप एक साथ सैकड़ों-हजारों ई-मेल मिनटों में डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते हैं आसान तरीके—
डेस्कटॉप पर ऐसे करें एक साथ हजारों ई-मेल डिलीट
अगर आप बड़ी संख्या में ई-मेल हटाना चाहते हैं तो डेस्कटॉप या लैपटॉप सबसे बेहतर विकल्प है।


अपने कंप्यूटर पर Gmail ओपन करें।
इनबॉक्स के ऊपर बाईं ओर दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें।


इसके बाद ऊपर ‘Select all conversations’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
अब ट्रैश (Delete) आइकन पर टैप करें।
इस तरीके से एक साथ सैकड़ों या हजारों पुराने ई-मेल डिलीट किए जा सकते हैं, खासकर तब जब इनबॉक्स काफी समय से साफ नहीं किया गया हो।


कैटेगरी के हिसाब से हटाएं बेकार ई-मेल
Gmail अपने आप ई-मेल को Promotions, Social और Updates जैसे टैब में बांट देता है। इनमें ज्यादातर गैरजरूरी मेल होते हैं।


प्रमोशन या सोशल टैब ओपन करें।
ऊपर दिए गए चेकबॉक्स से सभी ई-मेल सेलेक्ट करें।
डिलीट बटन पर क्लिक करें।
इससे आपका प्राइमरी इनबॉक्स सुरक्षित रहता है और बेकार ई-मेल आसानी से हट जाते हैं।


सर्च फिल्टर से चुनिंदा ई-मेल डिलीट करें
अगर आप पूरा इनबॉक्स खाली नहीं करना चाहते, तो Gmail के सर्च फिल्टर काफी मददगार हैं—
older_than:1y – एक साल से पुराने ई-मेल खोजने के लिए
larger:10M – 10MB से बड़े अटैचमेंट वाले ई-मेल हटाने के लिए
from:facebook – किसी खास सेंडर के सभी ई-मेल देखने और डिलीट करने के लिए


सर्च रिजल्ट आने के बाद सभी ई-मेल सेलेक्ट करें और एक साथ डिलीट कर दें। इससे Gmail स्टोरेज भी तेजी से खाली होता है।


मोबाइल पर ऐसे करें बल्क ई-मेल डिलीट
मोबाइल पर एक साथ ई-मेल डिलीट करना थोड़ा धीमा हो सकता है, लेकिन यह तरीका काम का है—
किसी एक ई-मेल को लॉन्ग-प्रेस करें।
जिन ई-मेल को हटाना है, उन पर टैप करके सेलेक्ट करें। ऊपर दिए गए डिलीट आइकन पर क्लिक करें।
यह तरीका तब उपयोगी है जब आपके पास कंप्यूटर उपलब्ध न हो।


गलती से डिलीट हुए ई-मेल ऐसे करें रिकवर


अगर गलती से कोई जरूरी ई-मेल डिलीट हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। Gmail में डिलीट हुए ई-मेल 30 दिन तक ट्रैश फोल्डर में रहते हैं। इस दौरान आप ट्रैश फोल्डर खोलकर उन्हें दोबारा इनबॉक्स में वापस ला सकते हैं।


निष्कर्ष


इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप बिना ज्यादा मेहनत के अपने Gmail इनबॉक्स को साफ, व्यवस्थित और कंट्रोल में रख सकते हैं। साथ ही स्टोरेज फुल होने की समस्या से भी राहत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!