फिटकरी से पाएं शरीर की दुर्गंध से छुटकारा

पसीने की बदबू को कैसे रोकें- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
पसीने की बदबू को कैसे रोकें

फिटकरी (Alum) सिर्फ पानी साफ करने या शेविंग के बाद लगाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह शरीर की बदबू दूर करने का भी एक असरदार घरेलू नुस्खा है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और कसैले गुण पसीने से पैदा होने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर दुर्गंध रोकते हैं।फिटकरी क्यों असरदार है?इसमें प्राकृतिक जीवाणुरोधी गुण होते हैं।बैक्टीरिया को खत्म करके बदबू आने से रोकती है।त्वचा को कसती है और रोमछिद्रों को सिकोड़ती है, जिससे पसीना कम निकलता है।
फिटकरी इस्तेमाल करने के तरीके1. नहाने के पानी मेंपानी में फिटकरी का छोटा टुकड़ा डालें।घुलने के बाद उसी पानी से नहाएँ।पूरे शरीर से दुर्गंध कम होगी।2. सीधा अंडरआर्म्स परफिटकरी के पत्थर को गीला करें।हल्के हाथ से साफ और सूखी बगल पर रगड़ें।ध्यान रखें: खुजली या जलन हो तो तुरंत इस्तेमाल बंद करें।3. पाउडर के रूप मेंफिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें।पैरों, बगल या ज्यादा पसीना आने वाले हिस्सों पर लगाएँ।फायदेडियोड्रेंट या परफ्यूम के हानिकारक केमिकल्स से बचाव।आसानी से उपलब्ध और बहुत सस्ती।लंबे समय तक असरदार।दुर्गंध को सिर्फ छिपाता नहीं, बल्कि जड़ से खत्म करने में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!