cm ladli bahana:लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशी के लिए जल्द कराए डीबीटी एक्टिव, 30 मई 2023 आखिरी मौका।

26 हजार से ज्यादा महिलाएं के नही हो सके डीबीटी एक्टिव

Narmadapuram:लाड़ली बहना योजना (cm Ladli bahana) के तहत मिलने वाली धनराशी के लिए भले ही जिले में बड़ी संख्या में पंजीयन हो चुके हैं। सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन लापरवाही का खामियाजा उन पात्र महिलाओं को उठाना पड़ सकता है। जिन्हे इसका लाभ मिलने वाला है। पात्र महिलाएं बैक नही जा रही है इसलिए उनके खाते डीबीटी से लिंक नही हो पा रहे है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मिलने वाली राशी खाते में नही पहुंच पाएगी।

लाड़ली बहना योजना (cm Ladli bahana) के तहत पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिले में 2लाख 5हजार 448 महिलाओं ने पंजीयन कराया है। इसने खाते भी एकत्रित कर लिए गए है। आकड़ो पर गौर करे तो 1लाख 78हजार 740 महिलाओं के बैंक खाते डीबीटी से लिंक हो सके है। लेकिन शेष महिलांए इस काम में लापरवाही बरत रही है। पंचायत एवं शहरी स्तर पर कर्मचारी एवं अधिकारी की लाख मशक्त के बाद भी महिलाए डीबीटी के लिए आगे नही आ रही है। अगर 30 मई तक बचे हुए खातो का डीबीटी नही हुआ तों लाड़ली बहना नही बन पाएगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी।

भले ही लाड़ली बहना योजना (cm Ladli bahana) के तहत काम करने वाला महिला एवं बाल विकास है। डीपीओं को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसलिए डीपीओं ने जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पात्र महिलाअें के घर घर जाकर डीबीटी कराने के लिए निर्देशित किया है। ऐसी तमाम महिलाए जिन्होने डीबीटी लिंक नही कराया एवं अब तक बैंक नही पहुंच सकी। अब केवल 10दिनों का समय है अगर इन दिनों मे भी डीबीटी लिंक नही हुआ तो वह लाड़ली बहना बनने से वचिंत रह जाऐगी।

कैसे करें खाता डीबीटी लिंक।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी कि डीबीटी को अपने बैंक अकाउंट के लिए अनेबल करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को एनपीसीआई के सर्वर से लिंक करना होगा इसके बाद आपके अकाउंट से डीबीटी enable हो जाएगा। डीबीटी अनेबल होते ही लाड़ली बहना योजना (cm Ladli bahana) के तहत मिलने वाली धनराशी का लाभ होगा वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा यानी कि आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा उसके अंदर पैसे भेज दिए जाएंगे।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक की ब्रांच में विजिट करना है जहां पर आप का बैंक अकाउंट खुला हुआ है और यहां पर आपको npci mapping का फॉर्म भरना है,जैसे ही आप इस फॉर्म को भर के बैंक काउंटर पर आवश्यक डॉक्यूमेंट  जैसे आधार कार्ड के साथ जमा कराएगी जिस पर आप का सिग्नेचर क्या हुआ होगा बैंक अधिकारियों के द्वारा इस फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा। 

सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट एनपीसीआई के सर्वर के साथ लिंक कर दिया जाएगा।जब एनपीसीआई मेपिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपकी आधार कार्ड पर direct benefit transfer जिनकी dbt का फीचर इनेबल हो जाएगा।

 

फैक्ट फाइल

2.05 लाख महिलाएं लाड़ली बहना (cm Ladli bahana) के लिए पंजीक्रत।
1.78 लाख का अब तक डीबीटी लिंक।
26 हजार से ज्यादा महिलाओं का नही हो सका डीबीटी।
1 हजार रूपए मिलेगा योजना का लाभ।

जल्द होगी डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण।

ललित कुमार डेहरिया डीपीओं महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिले में 2.05 लाख महिलाअेां के लाड़ली बहना (cm Ladli bahana) के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पुर्ण हो चुकी। इन पात्र महिलाओं के खाते डीबीटी से लिंक करानें के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को काम पर लगाया गया है। जल्द ही डीबीटी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।हमारी कोशिश है सभी पात्र महिलाओं को लाभ मिले कोई चूके नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!