गणेश उत्सव: गाजे-बाजे के साथ पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता

इस साल बप्पा की खूब प्रतिमाएं भक्तों के घर पहुंची है।गणेश उत्सव बच्चों के लिए सबसे खास होता है।बच्चे अपनी मासूमियत भरी उत्सुकता से बप्पा की सेवा और पूजा की तैयारी में जुट जाएंगे। घंटी और शंख की ध्वनि के साथ अब मंत्रोपचार सुनाई देगी। जगह-जगह पंडालों में भोग प्रसाद बंटेंगे।

विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश जी का आगमन शनिवार को हुआ। गाजे-बाजे के साथ शाम व देर रात तक पंडालों में बप्पा विराजे। स्वागत में भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की। रंग-गुलाल उड़ाए। भक्तों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी। गणपति बप्पा मोरया की गूंज चहूं ओर सुनाई दी। नगर में गणेश उत्सव की तैयारी शुक्रवार को पूरी हो गई थीं। अब सभी को सात सितंबर का इंतजार है। आगमन के बाद  से बप्पा के दिव्य दर्शन होंगे। बच्चे हों या बड़े सभी ने अपने-अपने तरीके से बप्पा की पूजा-अर्चना में लीन रहेंगे। 11 दिनों तक भक्तिमय माहौल बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!