
भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिनके असर से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन एवं इंदौर संभाग के जिलों में भारी वर्षा की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। यह सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रह सकता है।
इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन जिले भारी बारिश की जद में रह सकते हैं।
गुरुवार को हुई वर्षा
गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक इंदौर में 60 मिमी, रतलाम में 53 मिमी, सतना में 16 मिमी, रीवा में 14 मिमी, नरसिंहपुर में 13 मिमी, नर्मदापुरम एवं जबलपुर में 8 मिमी और खजुराहो में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सक्रिय मौसम प्रणालियां
कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है।
ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर सक्रिय है।
मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, नर्मदापुरम, सिवनी, दुर्ग से छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है।
दूसरी द्रोणिका पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली है, जो सौराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ से गुजर रही है।
विशेषज्ञों का अनुमान
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिलने के कारण प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार-शनिवार को मालवा-निमाड़ और चंबल अंचल में भारी वर्षा की संभावना है।