लायंस क्लब का संस्थापन समारोह माखननगर स्थित निजी गार्डन में 20 जुलाई दिन गुरूवार को संपन्न हुआ। इसमें ला. मनीष शाह ने संस्थापन अधिकारी के रूप में अध्यक्ष ला. राजेंद्रसिंह राजपूत,सचिव ला. मोहित चौहान, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह राठौर, लियो क्लब एवं नई कार्यकारिणी व नए सदस्यों को शपथ दिलाई। लायंस क्लब के समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल, विशिष्ट अतिथि,जोन चेयरपर्सन उर्वशी शाह एवं श्रीमति रीना आकाश तिवारी, मुख्य वक्ता ला. दिलीप धारीवाल मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम मे सक्रिय रूप से सेवाकार्य करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।