सीकर में पहली बार होगा सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ महायज्ञ, 24-25 जनवरी को उमड़ेगी श्रद्धा की गंगा

सीकर। वीर हनुमान की अखंड भक्ति और राम नाम की दिव्य गूंज से शीघ्र ही सीकर की पावन धरा अलौकिक आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर होने जा रही है। शेखावाटी अंचल में पहली बार दो दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ महायज्ञ का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है, जो सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए श्रद्धा, साधना और सनातन संस्कृति का ऐतिहासिक पर्व सिद्ध होगा।

यह विराट महायज्ञ शेखावाटी के संत-महात्माओं के आशीर्वाद तथा बोलता बालाजी धाम मंदिर के महंत श्री सुनील तिवाड़ी जी महाराज के पावन संरक्षण में सम्पन्न होगा। आयोजन में पंडित अश्वनी मिश्रा एवं पंडित मधुसूदन आसोपा का विशेष सानिध्य रहेगा।
511 विद्वान ब्राह्मण करेंगे सामूहिक पाठ
आयोजन समिति के सदस्य सुशील माटोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महायज्ञ में 511 विद्वान वैदिक ब्राह्मण एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से ओत-प्रोत हो जाएगा। इस पुण्य अनुष्ठान में 511 यजमान सहभागी बनकर धर्म लाभ अर्जित करेंगे।

यह दिव्य आयोजन 24 एवं 25 जनवरी 2026 को बोलता बालाजी धाम, माधव सागर तालाब, मारू पार्क के समीप, सीकर में आयोजित होगा। महायज्ञ का संचालन महंत सुनील तिवाड़ी, पंडित अश्वनी मिश्रा एवं पंडित मधुसूदन आसोपा के सानिध्य में तथा पंडित अरविंद महाराज एवं पंडित पंकज मिश्रा के सह-आचार्यत्व में वैदिक विधि-विधान से किया जाएगा।

24 जनवरी को अखंड ज्योत प्रज्वलन से शुभारंभ

प्रथम दिवस 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे विधिवत पूजन-अर्चन एवं अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात संपूर्ण विश्व कल्याण, राष्ट्र शांति एवं जन-जन के कल्याण की भावना से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का महा-संकल्प लिया जाएगा और सामूहिक पाठ आरंभ होंगे।

25 जनवरी को 1100 दीपकों से भव्य महाआरती

द्वितीय दिवस 25 जनवरी को प्रातः पूजन एवं पाठ की पूर्णाहुति के पश्चात सायंकाल 5 बजे 1100 दीपकों से सुसज्जित भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति का साक्षी बनेगा। इसके बाद महाप्रसाद भंडारे का आयोजन होगा तथा रात्रिकालीन भजन-जागरण में राम भक्ति और हनुमान भक्ति की अमृतमयी धारा प्रवाहित होगी।
प्रेस वार्ता में पोस्टर का विमोचन
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के भव्य प्रचार पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अनुभव जैन, अमित चिरानिया, रतन अग्रवाल, दयाल सिंह शेखावत, मुकेश खडोलिया, प्रकाश सिंधी, महेंद्र मोदी, संजय कुमावत, संजीव केजरीवाल, मनोज पंसारी, संजय शर्मा, प्रदीप मोदी, स्वदेश शर्मा, ज्योति तनवानी, संतोष खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी एवं समिति कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से इस महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि denvapost.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!