फ्रिज में जम जाता है बर्फ का पहाड़? फॉलो कर लें ये टिप्स, सफाई करने की झंझट से मुक्ति

गर्मियों में फ्रिज का इस्तेमाल बढ़ना आम बात है, लेकिन इसके साथ ही एक परेशानी भी सामने आती है फ्रिज में बर्फ की मोटी परत जमना शुरू हो जाती हैं। यह समस्या खासकर पुराने सिंगल डोर फ्रिज में ज़्यादा देखने को मिलती है, जहां डिफ्रॉस्ट सिस्टम मैनुअल होता है। बर्फ की यह मोटी परत फ्रीजर की क्षमता को कम कर देती है और कभी-कभी तो दरवाजा भी ठीक से बंद नहीं होता है । इसके अलावा, बार-बार बर्फ साफ करना भी एक झंझट भरा काम बन जाता है। ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

सबसे पहला और जरूरी उपाय है कि हफ्ते में एक बार डिफ्रॉस्ट बटन का इस्तेमाल करें, जिससे फ्रीजर में जमी बर्फ पिघल जाए। अगर आपका फ्रिज ऑटोमैटिक नहीं है तो हर 10-15 दिन में एक बार उसे बंद कर दें और दरवाजा खोलकर थोड़ी देर छोड़ दें, ताकि बर्फ अपने आप पिघल जाए। इससे न सिर्फ बर्फ हटेगी, बल्कि फ्रिज की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।

दूसरा अहम उपाय है कि कभी भी गर्म खाना या पानी सीधे फ्रिज में न रखें। इससे भाप बनती है जो दीवारों पर जाकर बर्फ बन जाती है। खाना ठंडा होने के बाद ही फ्रिज में रखें। इसके अलावा, एक स्मार्ट ट्रिक ये है कि आप फ्रीजर की दीवारों पर थोड़ा सा कुकिंग ऑयल या वैसलीन लगा दें. इससे बर्फ दीवार से चिपकती नहीं है और आसानी से हट जाती है। एक और जरूरी बात है कि फ्रिज का तापमान हमेशा मीडियम पर रखें। बहुत कम तापमान पर बर्फ जल्दी जमती है और जरूरत से ज्यादा कूलिंग से बिजली की खपत भी बढ़ती है। इन आसान उपायों को अपनाकर आप फ्रिज में बार-बार जमने वाली बर्फ की समस्या से आसानी से बच सकते हैं और फ्रिज की सफाई की झंझट से भी राहत मिलेगी। साथ ही, यह आदतें आपके फ्रिज की लाइफ बढ़ाने और बिजली बचाने में भी मदद करेंगी। एक बार आजमाकर देखिए, फर्क खुद नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!