अगर आपको भी स्पाइसी खाना पसंद है तो आप अपने खाने में हरी मिर्च का इस्तेमाल करते ही होंगे। क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि हरी मिर्च को काटने के बाद हाथ में या फिर हाथ की उंगलियों में अक्सर जलन महसूस होने लगती है? अगर हां, तो आपको हरी मिर्च काटने के बाद इन टिप्स को जरूर फॉलो करके देखना चाहिए।
तुरंत लगानी चाहिए बर्फ
हरी मिर्च काटने के तुरंत बाद आपको अपने हाथों पर बर्फ का टुकड़ा रब कर लेना चाहिए। इससे आपके हाथों में महसूस होने वाली जलन को काफी हद तक कम किया जा सकता है। अगर आप चाहें तो हरी मिर्च को काटने के बाद आटा भी गूंथ सकते हैं। इस तरीके से भी आपको जलन से काफी ज्यादा राहत मिल सकती है।
लगा सकते हैं एलोवेरा जेल
स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अक्सर एलोवेरा जेल यूज करने की सलाह दी जाती है। हरी मिर्च काटने के बाद महसूस होने वाली जलन के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात
अगर आपने अभी-अभी तीखी हरी मिर्च काटी है तो आपको अपने शरीर के किसी भी हिस्से को नहीं छूना चाहिए। हरी मिर्च काटने के बाद चेहरे पर हाथ लगाने से खास तौर पर बचना चाहिए। दरअसल, ऐसा करने की वजह से आपको शरीर के हिस्सों पर भी जलन महसूस हो सकती है। इसलिए हरी मिर्च काटने के तुरंत बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए।
पहन सकते हैं प्लास्टिक ग्लव्स
अगर आप इस जलन से बचना चाहते हैं तो आप मार्केट में आसानी से मिल जाने वाले प्लास्टिक ग्लव्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। प्लास्टिक ग्लव्स पहनने से आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाया जा सकता है। ये सभी तरीके वाकई में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं।