FIH Olympic Qualifiers : रांची पहुंची न्यूजीलैंड की महिला हॉकी टीम, झारखंडी न‍ृत्य का उठाया लुत्फ

झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित होने वाले एफाआईएच ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के लिए टीमों का आना जारी है. रविवार की शाम न्यूजीलैंड की महिला टीम रांची पहुंची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत झारखंडी नृत्य-संगीत के साथ किया गया. महिला खिलाड़ियों को शॉल उढ़ाकर रांची की धरती पर स्वागत किया गया.

न्यूजीलैंड की खिलाड़ियों ने झारखंडी नृत्य का उठाया लुत्फ

न्यूजीलैंड की महिला हॉकी टीम के स्वागत के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खास तैयारी की गई थी. ढोल-नगाड़ों के साथ झारखंड के लोग कलाकार पारंपरिक लोक नृत्य करते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया. झारखंड के पारंपरिक नृत्य से मेहमान खिलाड़ी इतने खुश हुए कि खुद को नृत्य करने से नहीं रोक पाईं.

शनिवार को दो टीमें रांची पहुंचीं

शनिवार को भी दो टीमें रांची पहुंची हैं. रविवार को सुबह 8.50 बजे चिली की टीम भी रांची पहुंच गई है. दोपहर 3.25 बजे जापान की हॉकी टीम रांची पहुंचेगी.

भारत का पहला मुकाबला यूएस से

13 से 19 जनवरी तक होनेवाले मुकाबले का कार्यक्रम तय हो चुका है. इसके लिए आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में जर्मनी, चिली, जापान और चेक रिपब्लिक की टीमें शामिल हैं. वहीं ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, इटली, भारत और यूनाइटेड स्टेट को रखा गया है. भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला मुकाबला 13 जनवरी को यूएस के साथ शाम 7.30 बजे से है. वहीं 14 जनवरी को दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ और 16 जनवरी को तीसरा मुकाबला इटली के साथ है.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने खूंटी में किया अभ्यास

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए झारखंड आयी भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को खूंटी पहुंची. खूंटी में बिरसा कॉलेज परिसर स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान में खूंटी की बेटी उपकप्तान निक्की प्रधान की अगुवाई में टीम की 22 खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. कोच जेनेके शॉपमैन के निर्देश पर हॉकी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. खिलाड़ियों को गोल प्रैक्टिस सहित अन्य का प्रैक्टिस कराया गया. शाम में खूंटी पहुंची भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में पहुंचे थे. सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!