राजधानी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में आयोजित नेशनल फिजियो समिट 2025 में कुछ चुनिंदा डॉक्टरों को अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें नर्मदापुरम के प्रसिद्ध न्यूरोफिजियोथेपिस्ट डॉक्टर ब्रजेश कुमार यादव को यंग एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

चिरायु यंग अचीवर अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार को भोपाल में हुआ। भोपाल स्थित मेडिकल कॉलेज में होने वाले समारोह में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदेश के युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न तीन बजे हुई। यंग अचीवर अवॉर्ड के लिए ऐसे युवा चयनित किए गए हैं, जिन्होंने अपने काम से समाज में मिसाल पेश की है और जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की उन्नति में योगदान दिया है। ऐसे युवाओं ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिसमें नर्मदापुरम के प्रसिद्ध न्यूरोफिजियोथेपिस्ट डॉक्टर ब्रजेश कुमार यादव को यंग एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

चिरायु यंग अचीवर अवार्ड्स में उन हस्तियों को नवाजा जा रहा है, जिन्होंने समाज के लिए कुछ विशेष करने का जज्बा दिखाया है। चिरायु यूनिवर्सिटी सामाजिक सरोकारों से जुड़े इस तरह के समारोहों का निरंतर आयोजन करता रहा है।