
माखननगर। श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में 11 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता उत्सव कार्यक्रम जारी है। प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के मार्गदर्शन में एनएसएस, एनसीसी, क्रीड़ा विभाग और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त सहयोग से यह आयोजन हो रहा है।
शनिवार को महाविद्यालय से विशाल रैली निकाली गई, जिसमें स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी देशभक्ति के नारे लगाते हुए बालाजी मंदिर होते हुए मंगलवारा मैदान पहुँचे। यहां सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक ठाकुर विजयपाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और समिति सदस्य उपस्थित रहे।
रैली के बाद विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में बने सेल्फी पॉइंट पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सेल्फी ली और ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्राप्त किया। हस्ताक्षर कार्यक्रम में भी विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ का भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम में नशे के दुष्परिणाम और रोकथाम पर संदेश दिया गया। महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों और स्टाफ ने नशा मुक्ति की शपथ ली।