इंडियन आइकन अवॉर्ड 2026 से शिक्षाविद् डॉ. अमजद खान सम्मानित

नर्मदापुरम : ज्ञान उदय फाउंडेशन, राजस्थान द्वारा नर्मदापुरम जिले के माखन नगर विकासखंड के शिक्षक, साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ. अमजद खान को प्रतिष्ठित इंडियन आइकन अवॉर्ड 2026 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार शिक्षा एवं समाज क्षेत्र में उनके विशिष्ट एवं योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया है।

सात श्रेणियों में दिए जाने वाले इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए डॉ. खान के चयन की घोषणा पर उनके मित्रों, परिजनों एवं विभिन्न समुदायों के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

शिक्षा और सामाजिक समरसता के प्रणेता

डॉ. अमजद खान को यह सम्मान विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्यों के लिए दिया गया है। उन्होंने न केवल सुदूर क्षेत्रों में विभिन्न समुदायों के लोगों को शिक्षा से जोड़ा, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने का सतत प्रयास किया। लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना उनके मिशन का एक प्रमुख आधार रहा है, जिसके लिए उन्होंने कई सराहनीय पहलें कीं।

उनके द्वारा किए गए कार्यों ने न केवल व्यक्तियों को शिक्षित किया है, बल्कि समुदाय को आत्मनिर्भरता और सकारात्मक परिवर्तन की नई दिशा दिखाई है। एक साहित्यकार के रूप में भी उनकी रचनाओं ने सामाजिक सद्भाव का संदेश फैलाया है।

फाउंडेशन ने की पहल

ज्ञान उदय फाउंडेशन, राजस्थान ने डॉ. खान के इन व्यापक एवं सकारात्मक योगदान की जानकारी प्राप्त कर उन्हें इस पुरस्कार हेतु चुना। फाउंडेशन के निदेशक नागेश ने डॉ. खान को बधाई देते हुए कहा, “डॉ. अमजद खान का कार्य वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से जिस सामाजिक बदलाव की नींव रखी है, वह कई युवाओं के लिए आदर्श है। उन्हें इंडियन आइकन अवॉर्ड देना हमारे लिए गर्व की बात है।”

समुदाय ने जताई खुशी

इस उपलब्धि पर डॉ. खान के सहयोगियों, विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। उनका मानना है कि यह पुरस्कार न केवल डॉ. खान के व्यक्तिगत संघर्ष और सेवा भाव का, बल्कि पूरे क्षेत्र के शैक्षणिक प्रयासों का सम्मान है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता की कामना की है।

यह सम्मान डॉ. अमजद खान के दशकों के निस्वार्थ सेवा-भाव को एक राष्ट्रीय पहचान देता है और शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!