Dunki Box Office Collection : दुनिया भर में पहले दिन शाहरुख खान की फिल्म ने दुनिया भर में ओपनिंग डे पर 58 करोड़ रुपये कमाए

Dunki Box Office Collection Day 1 Worldwide: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. क्रिटिक्स से मूवी को अच्छे रिव्यूज मिले हैं और आॉडियंस भी ‘डंकी’ की तारीफ करते हुए थक नहीं रही है. भारत में पहले दिन ‘डंकी’ को अच्छी ओपनिंग मिली है. वहीं, अब दुनियाभर में मूवी के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है. जानिए इस फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर ली है.

दुनियाभर में ‘डंकी’ ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘डंकी’ ने दुनियाभर में पहले दिन यानी गुरुवार को 58 करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस किया है. इसके साथ ही गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, ‘बड़ी दूर से आया थे. अब लग रहा है बड़ी दूर तक जाएंगे आपके प्यार के साथ.’ हालांकि, ‘डंकी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ की तुलना में बहुत कम है जो साल 2023 में रिलीज हुई थीं.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘डंकी’ का भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 29.2 करोड़ रुपये से खाता खुला है. वहीं, दूसरे दिन यानी शुक्रवार को ‘डंकी’ 17.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, प्रभास की ‘सालार’ की रिलीज के बाद ‘डंकी’ की कमाई में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है.

‘डंकी’ में इन सितारों ने अपनी एक्टिंग से लूटी महफिल
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘डंकी’ (Dunki) का निर्देशन राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने किया है. ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है. इसमें तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, बोमन ईरानी और विक्की कौशल ने अहम भूमिका निभाई है. मूवी की कहानी donkey flight पर आधारित है, जिसमें लोग गैरकानूनी तरीके से दूसरे देश में घुस जाते हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ सभी सितारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!