Mocha Cyclone के असर से मप्र में भी आंधी-बारिश तूफान का दौर चलेगा |

मध्य प्रदेश के मौसम पर एक बार फिर चक्रवाती तूफान Mocha Cyclone ‘मोचा’ का असर देखने को मिल सकता है। सोमवार से गुरुवार के बीच इसके चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों में तेज हवाएं, आंधी और बारिश का दौर चल सकता है। हालांकि अभी मौसम विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रदेश के किस इलाके में तूफान का ज्यादा असर दिखेगा, लेकिन पूर्वी सीमावर्ती जिलों में इसका ज्यादा असर होगा, ऐसा माना जा रहा है।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिम ईरान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ एक द्रोणिका के रूप में औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर अपनी धुरी के साथ पछुआ हवा में मोटे तौर पर 80°पूर्वी देशांतर के साथ 25° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में चलायमान है। निचले क्षोभमंडल स्तरों में तटीय तमिलनाडु पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

इधर दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इसके प्रभाव में 7 मई के आसपास इसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 8 मई को दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन में केंद्रित होने की संभावना है। इसके बाद और तीव्र होकर लगभग उत्तर की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!