बरसाती मौसम में पिएं ये इम्यूनिटी बूस्टर चाय, मिलेंगे कई फायदे

Monsoon Tea- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Monsoon Tea

अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो आपको इस हेल्दी चाय के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। दरअसल, मॉनसून के दौरान अक्सर लोग कमजोर इम्यूनिटी की वजह से मौसमी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। अगर आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अदरक और मुलैठी वाली चाय को अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए। इस चाय को पीने से आपकी सेहत को ढेर सारे फायदे मिल सकते हैं।

मजबूत बनाए इम्यून सिस्टम

बरसाती मौसम में अदरक-मुलैठी वाली चाय पीना आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक इस चाय को पीने से आप मॉनसून में पैदा होने वाली सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से खुद को बचा सकते हैं। अदरक और मुलैठी में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपके इम्यून सिस्टम को काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं।

कैसे बनाएं अदरक-मुलैठी वाली चाय?

अदरक-मुलैठी वाली चाय बनाना बेहद आसान है। पोष्टिक तत्वों से भरपूर इस चाय को बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी बॉइल कर लें। अब आपको इस पानी में चाय पत्ती, मुलैठी और कद्दूकस की हुई अदरक डालनी है। चाय के टेस्ट को बढ़ाने के लिए आप इसमें गुड़ भी मिला सकते हैं। थोड़ी देर तक चाय को पकाएं और फिर कप में छान लें। यकीन मानिए आपको इस चाय का टेस्ट काफी ज्यादा पसंद आएगा।

मिलेंगे फायदे ही फायदे

अदरक और मुलैठी वाली चाय पीने से आप पेट से जुड़ी समस्याओं का शिकार बनने से भी बच सकते हैं। इतना ही नहीं ये हेल्दी चाय आपको सर्दी-जुकाम और गले के इंफेक्शन से भी छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकती है। कुल मिलाकर ये चाय आपकी ओवरऑल हेल्थ को बूस्ट कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!