डीपीसी डॉ. राजेश जायसवाल का समीक्षात्मक एवं प्रेरक उद्बोधन, अकादमिक गुणवत्ता पर दिया मार्गदर्शन

माखन नगर। विकासखंड माखन नगर में बुधवार जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) डॉ. राजेश जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड के सभी प्रधान पाठक, जनशिक्षक, बीआरसी, बीएससी, एमआईएस, इंजीनियर एवं ऑपरेटर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डीपीसी डॉ. जायसवाल ने अपने समीक्षात्मक एवं प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से विकासखंड में संचालित अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विद्यालय स्तर पर शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने, प्रभावी शैक्षणिक वातावरण तैयार करने तथा शासकीय योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि सभी अधिकारी एवं शिक्षक समन्वय के साथ कार्य करते हुए नवाचारों को अपनाएं, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग, समयबद्ध कार्य निष्पादन और जवाबदेही पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में टीम जनपद शिक्षा केंद्र माखन नगर की ओर से डीपीसी डॉ. राजेश जायसवाल, एपीसी विनोद किरकेट्टा, बलवंत सिंह राजपूत, प्रदीप चौहान, डायट प्राचार्य चौधरी एवं संजय भट्ट के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!