माखननगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें कारगिल युद्ध के 26 वर्ष पूर्ण होने पर देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के मार्गदर्शन में हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों व स्टाफ को कारगिल युद्ध पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिसने सभी को भावुक कर दिया।
भारत के शौर्य की अमिट गाथा
26 जुलाई 1999 को समाप्त हुए इस युद्ध में भारतीय सेना ने -10 से -20 डिग्री सेल्सियस जैसी भीषण ठंड में अदम्य साहस दिखाया था। इस युद्ध में 527 भारतीय सैनिकों ने वीरगति प्राप्त की थी। यह दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्राचार्य डॉ. चौबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा
“कारगिल दिवस मात्र एक तिथि नहीं, बल्कि भारत के साहस, सम्मान और बलिदान की प्रतीक है। हमें इसे एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाना चाहिए।”
एनएसएस और संकाय सदस्यों की सहभागिता
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) बालक इकाई के प्रभारी पंकज बैरवा ने कहा
“यह युद्ध हर भारतीय को गर्व का अनुभव कराता है। हमें शहीदों के बलिदान को सदा याद रखना चाहिए।”
एनएसएस बालिका इकाई की प्रभारी डॉ. अनिता साहू, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. क्षमा मेहरा तथा विज्ञान संकाय प्रभारी श्रीमती सुषमा यादव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी वक्ताओं ने भारतीय सैनिकों की वीरता व कारगिल की विषम परिस्थितियों में लड़ी गई इस ऐतिहासिक लड़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला।
उपस्थित रहे ये शिक्षाविद और छात्र-छात्राएं
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. डी.एस. खत्री, सहायक प्राध्यापक डॉ. अमिताभ शुक्ला, डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान, डॉ. सुमन अवस्थी, डॉ. कविता दुबे, डॉ. मीनू सिंह, सुश्री शिवानी मालवीय, जितेंद्र अहिरवार, योगेश राजपूत, स्वस्तिक रावत, समस्त स्टाफ सदस्य व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।