डरिए मत! माखननगर में रेत डम्फर तो बस नाम के ही खतरा हैं, दुर्घटनाएं तो लगभग ‘गायब’ हैं



माखननगर। माखननगर की सड़कों पर बेतहाशा दौड़ते रेत डम्फरों को देखकर अगर आपकी रूह कांप जाती है और आपको लगता है कि ये किसी बड़े हादसे को न्योता दे देंगे… तो जनाब, आप बिल्कुल ग़लत हैं।
विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार के जवाब ने साफ़ कर दिया है कि डम्फर से हादसों नहीं हो रहे हैं। जनवरी 2015 से जून 2025 तक माखननगर में कुल 1041 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 237 मौतें हुईं। इनमें डम्फरों का “योगदान” सिर्फ दो एक्सीडेंट और एक मौत रहा। यानी कुल दुर्घटनाओं का 0.19% और मौतों का 0.42%।
अब जब अगली बार डम्फर आपके बगल से गुज़रे तो डरिए मत। सोचिए कि आंकड़ों के हिसाब से आपका डर महज़ वहम है। और अगर डम्फर वाकई टक्कर मार भी दे, तो आंकड़ों में वो शायद गिनती लायक भी न निकले। बता दें कि यह मज़ेदार तथ्य और उसका दस्तावेज _*चुगली डॉट कॉम*_ से देनवा पोस्ट तक पहुँचे हैं।

*डम्फर से गई एक की जान*

माखननगर क्षेत्र में रेत डम्परों से हुई सड़क दुर्घटनाओं के केवल दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला अपराध क्रमांक 449/18 का है, जो ग्राम गुजरवाड़ा, थाना माखननगर में हुआ। इसमें डम्पर क्रमांक MP-09 HH 3830 शामिल था। वाहन मालिक संजय जिराती पिता केदार (उम्र 42 वर्ष, निवासी पिपलदा, थाना खुड़ेल, जिला इंदौर) हैं, जबकि चालक भीमसिंह पिता भानसिंह परमार (उम्र 32 वर्ष, निवासी पिवडय, थाना खुड़ेल, जिला इंदौर) था। इस दुर्घटना में मृतक कृष्ण कुमार पिता रामनारायण यादव (उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम गुजरवाड़ा, थाना माखननगर, जिला नर्मदापुरम) की मौत हुई। मामले में धारा 304-ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और मृतक के परिजनों को शासन द्वारा 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।

*बिना बीमा फर्राटे से दौड़ रहा था डम्फर*

दूसरा मामला अपराध क्रमांक 296/19 का है, जिसकी घटना राजपूत ढाबा के आगे ग्राम आंचलखेड़ा, थाना माखननगर में हुई। इसमें डम्पर क्रमांक CG-13 D 5479 शामिल था। वाहन मालिक अर्पित पिता सतीश नारायण शुक्ला, निवासी भोपाल हैं और चालक वीर सिंह पिता लखनलाल लोवंशी, निवासी रायसेन था। इस दुर्घटना में कोई मृत्यु नहीं हुई। प्रकरण धारा 279 भादवि के तहत दर्ज किया गया, जिसमें आगे चलकर धारा 146/196 मोटर व्हीकल एक्ट का इजाफा किया गया, क्योंकि जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वाहन का बीमा नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!