Shivpuri: छात्रावास मामले में DM की कार्रवाई, APC जेंडर संतोष गर्ग की प्रतिनियुक्ति समाप्त, भेजा गया मूल विभाग

Shivpuri DM takes action hostel case APC Gender Santosh Garg deputation terminated sent to parent department

APC जेंडर संतोष गर्ग

शिवपुरी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सतनवाड़ा में निवासरत बालिकाओं द्वारा पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह से निरीक्षण के दौरान की गई गंभीर शिकायतों के मामले में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कार्रवाई की है। छात्रावासों की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक परियोजना समन्वयक जेंडर संतोष गर्ग की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। गर्ग को एपीसी के पद से हटाकर उनकी सेवाएं वापस मूल विभाग स्कूल शिक्षा विभाग को लौटा दी हैं।

बता दें कि इस मामले में छात्रावास की वॉर्डन राजरानी गंधर्व को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

पोहरी विधायक द्वारा नौ अगस्त को छात्रावास का निरीक्षण किया गया था, जिसमें निवासरत बालिकाओं द्वारा भोजन मेन्यू अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण न दिए जाने सहित मूलभूत आवश्यकता की सामग्री जैसे साबुन, शैम्पू आदि प्रदाय न किए जाने की शिकायत की थी। इस मामले में एपीसी जेंडर संतोष गर्ग को नौ अगस्त को नोटिस जारी किया गया था और 12 अगस्त तक जबाव मांगा गया था। लेकिन निर्धारित अवधि में उन्होंने जबाव नहीं दिया, जिसे कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता मानते हुए कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक रवीन्द्र कुमार चौधरी ने गर्ग की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर सेवाएं मूल विभाग को वापस कर दी हैं।

यह कार्रवाई राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के 17 सितंबर 2012 के उन निर्देशों के क्रम में की गई है, जिसमें एपीसी जेंडर छात्रावासों के सुचारू संचालन एवं मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी निहित की गई है।लेकिन गर्ग द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया। साथ ही उनके प्रतिनियुक्ति आदेश 30 सितम्बर 2022 की खंडिका-3 के उल्लंघन का भी उन्हें दोषी पाया गया। छात्रावास मामले में कलेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई को जिले में अब तक की एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

पिछोर की आठ आशा कार्यकर्ता निष्क्रिय घोषित

प्रधानमंत्री जन मन अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने वाली पिछोर विकासखंड की आठ आशा कार्यकर्ताओं को सीएमएचओ द्वारा निष्क्रिय घोषित करने की कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है।

इस अभियान के तहत पिछोर विकास खंड में आयुष चिकित्साधिकारी आरबीएसके डॉ. रमाकांत पटेल को निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। डॉ. पटेल द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2024 को किए निरीक्षण में ग्राम बीरा आशा कार्यकर्ता उषा लोधी, कमलेश राय तथा राजकुमारी रजक, ग्राम खेरोना आशा कार्यकर्ता रज्जन कुमारी लोधी एवं सरोज शिवहरे, ग्राम आगरा से आशा कार्यकर्ता लली लोधी एवं भारती रजक, ग्राम केमखेडा आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी लोधी की आयुष्मान कार्ड बनाने में उपलब्धि शून्य पाई गई, जिसके चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन द्वारा आठ आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!