शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में जिला स्तरीय पिट्ठू प्रतियोगिता संपन्न

कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा विजेता, एमजीएम इटारसी उपविजेता

माखन नगर। श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखन नगर में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के वार्षिक खेल कैलेंडर के अंतर्गत जिला स्तरीय पिट्ठू प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के निर्देशन एवं खेल अधिकारी डॉ. राजकुमार पटवा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले के 8 शासकीय महाविद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मनीष चतुर्वेदी, समिति सदस्य हर्ष तिवारी उपस्थित रहे।

फाइनल मुकाबले में सिवनी मालवा ने मारी बाज़ी

प्रतियोगिता का फाइनल मैच शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी एवं शासकीय कुसुम पीजी महाविद्यालय सिवनी मालवा के बीच खेला गया, जिसमें कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। एमजीएम महाविद्यालय इटारसी की टीम उपविजेता रही।

निर्णायक एवं चयन समिति

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शरद मंडलोई, श्री स्वस्तिक रावत एवं ख्वाब लोवंशी ने निभाई।
संभाग स्तरीय पिट्ठू प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु चयन समिति से डॉ. शैलेन्द्र मालवीय (शासकीय महाविद्यालय डोलरिया) एवं डॉ. नरेन्द्र पांडे (पीएमश्री शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम) उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े ग्रीनलैंड पिघल रहा है, भारत चुप है: जलवायु अपराध में मौन की हिस्सेदारी

विभिन्न महाविद्यालयों से आए खेल अधिकारी

प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से खेल अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें
डॉ. अनूप साहू (बनखेड़ी), श्री विनोद गवालवंशी (पिपरिया), डॉ. राहुल सराठे (हरदा), डॉ. भारती चंदेल (आदर्श महाविद्यालय हरदा), श्री ओएस यादव (एमजीएम इटारसी), डॉ. सोमेश राठौड़ (कुसुम पीजी महाविद्यालय सिवनी मालवा), डॉ. नरेन्द्र पांडे (नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम) एवं मेजबान डॉ. राजकुमार पटवा शामिल रहे।

समापन समारोह

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अनुराग दीवान द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई तथा अन्य सभी टीमों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान, डॉ. आई.एस. कनेश, डॉ. मनीष शर्मा, जितेन्द्र अहिरवार, अमित ठाकुर, अशोक मेहर, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

पिट्ठू खेल का संक्षिप्त परिचय

पिट्ठू, जिसे लागोरी, सात पत्थर या सतोदिया भी कहा जाता है, भारत का एक प्राचीन पारंपरिक टीम खेल है। इसमें सात चपटे पत्थरों को जमाकर गेंद से गिराया जाता है और विरोधी टीम के आक्रमण से पहले उन्हें पुनः खड़ा किया जाता है। यह खेल शारीरिक फुर्ती, टीम वर्क और एकाग्रता को बढ़ावा देता है।

यह खेल पिछले पाँच हजार वर्षों से भारत में खेला जा रहा है। धार्मिक ग्रंथ भागवत पुराण में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने मित्रों के साथ पिट्ठू खेलने का उल्लेख मिलता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में इस पारंपरिक खेल को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। इसी उद्देश्य के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पिट्ठू फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!