Indore: इंदौर में नाचने की बात पर विवाद, शादी समारोह में युवक की हत्या

indore news, indore breaking news, indore updates, city & states, madhya pradesh, mp news in hindi, mp news h

इंदौर में युवक की हत्या।

इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में एक विवाह समारोह मेें बुधवार देर रात एक युवक की नाचने के दौरान हुए विवाद में हत्या कर दी गई। गाने की आवाज तेज करने की बात पर युवक का डीजे वाले से विवाद हुआ था।
घटना तेजाजी नगर क्षेत्र की ग्वाला काॅलोनी की है। यहां आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए 19 वर्षीय युवक देव पिता घनश्याम आया था। वह दूधिया का निवासी था। उसके दोस्त की बुधवार को शादी थी। रात को खाना खाने के बाद दोस्त नाच रहे थे।

तभी देव की डीजे बजा रहे युवक से कहासूनी हो गई। तब दूसरे लोगों ने समझा कर विवाद शांत कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद देव घायल अवस्था में विवाह स्थल के कुछ दूरी पर मिला। दोस्त नरेंद्र और सचिन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोस्तों ने डीजे वाले युवक पर ही शंका जताई है,क्योकि घटना के बाद वह गायब हो गया था।

शरीर पर मिले चोट के निशान
देव को जब दोस्तों ने घायल अवस्था में देखा तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। नुकिले हथियार से उस पर वार किए गए थे। देव के पिता किसान है और वह एक कंपनी में काम करता है। देव अपने दोस्त अजय की शादी में आया था। वह भी उसके साथ कंपनी में काम करता है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!