पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखकर प्रदेश में बीएड और एमएड कॉलेजों में हो रहे घोटाले की शिकायत की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कॉलेजों का संचालन एक कमरे में किया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन एवं इन्दौर सहित अन्य जिलों में नियमों को ताक पर रखकर एक कमरे में बीएड और एमएड कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। इन कॉलेजों द्वारा मापदण्डों को दरकिनार रख कर कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।
नर्सिंग घोटाले की तरह गड़बड़ी
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जांच में सामने आया है कि इसमें भी नर्सिंग घोटाले की तरह ही एमएड कर रहे छात्रों को फैकल्टी दर्शाया जा रहा है। हाल ही में ईओडब्ल्यू द्वारा इसकी जांच शुरू की गई है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर हो रहे इस घोटाले की प्रदेश स्तर के वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराए जाने हेतु संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।