Diwali and Dhanteras 2023 Shubh Yoga : 7 नवंबर से दीपावली 12 नवंबर तक कई शुभ योग बन रहे हैं यह शुभ योग हर तरह से आर्थिक समृद्धि के साथ आपके सुख में वृद्धि करने वाले हैं. इनमें आप कोई भी सामान खरीद सकते हैं.
नया बिजनेस या दुकान जैसी चीजें शुरू करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि 7 से 12 नवंबर यानी दीपावली तक हर दिन कोई ना कोई शुभ योग रहेगा. अगले सात दिन में 14 बड़े शुभ योग बन रहे हैं.
धनतेरस पर 5 महासंयोग (Dhanteras 2023 Auspicious Yoga)
दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस पर सबसे शुभ योग रहेगा. इस दिन 4 राजयोग और एक 1 शुभ योग बन रहा है, इस तरह 5 योगों का महासंयोग 10 नवंबर को रहेगा. धनतेरस पर वैसे भी सोना-चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा रही है. इस बार इन 5 योगों के कारण ये और भी खास हो जाएगी. मंगलवार 7 नवंबर से दीपावली 12 नवंबर तक शुक्ल, ब्रह्म, इंद्र, स्थिर, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, दामिनी, उभयचरी, वरिष्ठ, सरल, शुभकर्तरी गजकेसरी और सर्वार्थसिद्धि योग शामिल हैं. इन शुभ योग में की गई खरीदारी और शुरुआत लंबे वक्त तक फायदा देने वाली रहेगी. इन शुभ योग में किए कामों में सफलता की संभावना और बढ़ जाती है.
दिवाली तक 14 शुभ योग (Deepotsav 2023 Shubh Yoga)
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 7 से 12 नवम्बर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर शुक्ल, ब्रह्म, इंद्र, स्थिर, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, दामिनी, उभयचरी, वरिष्ठ, सरल, शुभकर्तरी गजकेसरी और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं. इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी. विशेष योग संयोग में गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा. साथ ही नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा.
गाड़ी, स्वर्ण, चांदी, वस्त्रत्त्, बर्तन की खरीदारी शुभ रहेगा. वहीं आभूषण, गाड़ी, भूमि, भवन, गृह सामग्री फ्रिज, टीवी आदि खरीदना शुभ साबित होगी. अपने पसंदीदा सामान की इस दौरान खरीदारी कर घरों में खुशियां ला सकते हैं. धनतेरस की तिथि पर प्रीति योग बन रहा है. यह योग शाम 05:06 बजे के बाद बन रहा है. यह योग पूरी रात रहेगा. इस योग में पूजा करने से साधक को अनंत फल की प्राप्ति होगी. यह अवधि खरीदारी के लिए भी अच्छी है. इस योग में शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं.
पंचपर्व दीपोत्सव
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पांच दिनों का दीपावली महापर्व इस वर्ष छह दिनों का होगा। इस बार तिथियों के भुग्त भोग्य यानि घटने बढ़ने के कारण दीपावली का पर्व 6 दिनों का होगा. इस बार दीपावली महापर्व की शुरुआत शुक्रवार 10 नवंबर 2023 को धनतेरस से होगी। छोटी दीपावली या रूप चौदस रविवार 12 नवंबर 2023 और दीपावली रविवार 12 नवंबर 2023, अन्नकूट व गोवर्धन पूजा मंगलवार 14 नवंबर 2023 और भैयादूज बुधवार 15 नवंबर 2023 के साथ ही इस महापर्व का सामापन हो जाएगा.
धनतेरस (Dhanteras 2023)
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनतेरस जिसे धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती भी कहते हैं पांच दिवसीय दीपावली का पहला दिन होता है. धनतेरस के दिन से दीपावली का त्योहार प्रारंभ हो जाता है. मान्यता है इस तिथि पर आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रगट हो हुए थे. इसी कारण से हर वर्ष धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा निभाई जाती है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति धनतेरस के दिन सोने-चांदी, बर्तन, जमीन-जायजाद की शुभ खरीदारी करता है उसमें तेरह गुना की बढ़ोत्तरी होती है. चिकित्सक अमृतधारी भगवान धन्वन्तरि की पूजा करेंगे. इसी दिन से देवता यमराज के लिए दीपदान से दीप जलाने की शुरुआत होगी और पांच दिनों तक जलाए जाएंगे. इस दिन खरीदे गए सोने या चांदी के धातुमय पात्र अक्षय सुख देते हैं. लोग नए बर्तन या दूसरे नए सामान खरीदेंगे.
त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ -10 नवम्बर 2023 दोपहर 12:35 बजे से
त्रयोदशी तिथि समाप्त – 11 नवम्बर 2023 दोपहर 01:57 बजे तक
प्रीति योग में होगी अनंत फल की प्राप्ति
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनतेरस की तिथि पर प्रीति योग बन रहा है. यह योग शाम 05:06 बजे के बाद बन रहा है. यह योग पूरी रात रहेगा. इस योग में पूजा करने से साधक को अनंत फल की प्राप्ति होगी. यह अवधि खरीदारी के लिए भी अच्छी है. इस योग में शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं.
शुभ योग
- मंगलवार 7 नवंबर 2023 – ब्रह्म और शुभकर्तरी योग
- बुधवार: 8 नवंबर 2023 – इंद्र, दामिनी और स्थिर योग
- गुरुवार 9 नवंबर 2023 – शुभकर्तरी और उभयचरी योग
- शुक्रवार 10 नवंबर 2023 – शुभकर्तरी, वरिष्ठ, सरल, सुमुख, प्रीति और अमृत योग
- शनिवार 11 नवंबर 2023- प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग
- रविवार 12 नवंबर 2023 – आयुष्मान और सौभाग्य योग
ज्योतिषाचार्य बता रहे हैं किस योग में क्या खरीदें
बुधवार: 8 नवंबर 2023 -इंद्र, दामिनी और स्थिर योग
इस दिन बन रहे तीन शुभ योग में ज्वेलरी, कपड़े और स्टेशनरी खरीदना शुभ होगा. शेयर मार्केट में निवेश करने और बिजनेस बढ़ाने के लिए भी ये दिन खास रहेग.
गुरुवार 9 नवंबर 2023-शुभकर्तरी और उभयचरी योग
फर्नीचर, मशीनरी और व्हीकल खरीदारी के लिए ये दिन शुभ रहेगा, क्योंकि इस दिन दो राजयोग बन रहे हैं. इन शुभ योग के चलते नए कामों की शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा रहेगा.
शुक्रवार 10 नवंबर 2023 -शुभकर्तरी, वरिष्ठ, सरल, सुमुख प्रीति और अमृत योग
इस दिन धनतेरस होने से ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और हर तरह की खरीदारी की जा सकेगी. व्हीकल खरीदारी का विशेष मुहूर्त इस दिन बन रहा है. 5 शुभ योग बनने से नई शुरुआत के लिहाज से भी अहम दिन रहेगा.
शनिवार 11 नवंबर 2023-प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग
इन शुभ योग में किया काम सफलता देने वाला माना गया है, इसलिए व्हीकल और मशीनरी खरीदारी या कारखाना शुरू करने के लिए दिन अच्छा है. इस दिन हर तरह की खरीदारी की जा सकती है.
रविवार 12 नवंबर 2023-आयुष्मान और सौभाग्य योग
लक्ष्मी पर्व होने से इस दिन हर तरह की नई शुरुआत, खरीदारी, निवेश और लेनदेन करना बेहद शुभ रहेगा. इस दिन बन रहे शुभ योग में खासतौर से सोना-चांदी, ज्वेलरी और बर्तनों की खरीदारी कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Denvapost.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.