Dewas News: संदिग्ध व्यक्ति शादी समारोह से तीन बच्चों को उठा ले गया

Dewas News: Suspicious person took away three children from the program

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।

देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र के मोहल्ला के रहने वाले तीन बच्चों को संदिग्ध व्यक्ति दावत के कार्यक्रम से उठा ले गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, पुलिस लगातार बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चों को ले जाते हुए नजर आ रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस व्यक्ति की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार खातेगांव के मोहल्ला में रहने वाले तीन बच्चों को शादी समारोह से एक संदिग्ध व्यक्ति उठाकर ले गया। इसके बाद परिजन खातेगांव थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस द्वारा टीम बनाकर बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

तीनों नाबालिक बच्चे उमेरा शेख, हिनाया शेख और रोमना शेख दावत के कार्यक्रम में गए थे। जहां से एक संदिग्ध व्यक्ति उन्हें उठाकर ले गया, परिजनों ने आसपास के मोहल्लों में बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया। जब बच्चे नहीं मिले तो खातेगांव थाने में केस दर्ज कराया है। बच्चों को ले जाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!