मध्य प्रदेश सहित अन्यराज्यों में लुकछुप एप्लीकेशन के प्रमोशन और उसे ऑपरेट करने की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले बंटी-बबली पति पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि इनके द्वारा महाराष्ट्र सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ठगी की गई है। इनके द्वारा सोशल मीडिया जैसी एप्लीकेशन के प्रमोशन के नाम पर अलग-अलग जगह पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है।
मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी करने दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले को लेकर सीएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि दंपती ऐप की एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों से बहला फुसलाकर राशि लेते थे। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस तरह के मामले दर्ज हैं। वहीं एक मामला महाराष्ट्र में भी दर्ज हुआ है। पुलिस दंपती से लगातार पूछताछ कर रही है।