Dewas News: रामघाट पर डूब रही लड़की को होम गार्ड/sderf टीम ने जिंदा बचाया

 

Home Guard/SDERF team saved the drowning girl at Ramghat alive.

महिला को डूबने से बचाया

 

संभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर दो दिन से लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह शिप्रा नदी के रामघाट पर पुलिस चौकी के सामने स्नान कर रही छतरपुर निवासी महिला संगीता पति कृष्ण कुमार सेन एकाएक गहरे पानी में डूबने लगी। उसे डूबता देख घाट पर तैनात एसडीईआरएफ जवान महेश सोलंकी द्वारा तत्काल नदी में उतरकर उसे बचाया गया।

 

जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि रामघाट पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीईआरएफ और होमगार्ड के 30 जवानों को शिफ्टवार तैनात किया गया है। एक दिन पहले देवास डेम से शिप्रा में पानी छोड़े जाने पर रामघाट पर एकाएक जलस्तर बढ़ा है, जिससे सिद्धाश्रम और आनृसिंह घाट पर स्नान कर रहे लगभग 40 श्रद्धालुओं का जिंदगी जोखिम में आ गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए एसडीईआरएफ की क्यूआरटी और रामघाट पर तैनात जवानों ने तत्काल घाट खाली कराकर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और स्नान को पूर्णतः प्रतिबंधित कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की। रामघाट के दूसरे किनारे दानीगेट रपट पर खड़े चारपहिया और दोपहिया वाहन भी पानी में डूबने लगे, जिन्हें रामघाट डीआरसी ने रस्सों की मदद से डूब प्रभावित क्षेत्र से निकालकर ऊंचाई वाले स्थान पर भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!