Denvapost Exclusive : प्रशासन में फेरबदल की आड़ में नया NOC घोटाला?

इन दिनों एक के बाद एक घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है, जिससे आम जनता का विश्वास शासन-प्रशासन से डगमगाने लगा है। सरकार ने भले ही भ्रष्टाचार पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति घोषित की हो, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर नजर आ रही है।

विश्वसनीय सूत्रों से Denvapost को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक, प्रशासनिक महकमे में एक सुनियोजित बड़ा फेरबदल किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य एक नए निर्माण NOC घोटाले की जमीन तैयार करना है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव उन अफसरों और कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है जो विशेष हित समूहों से जुड़े हैं।

इस पूरे मामले की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं और जल्द ही Denvapost इस पूरे नेटवर्क को लेकर एक विस्तृत खुलासा प्रकाशित करेगा।

जुड़े रहिए Denvapost से — हम लाएंगे सच सबसे पहले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!