दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, जेमिमा रोड्रीग्स की फिफ्टी से प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा

लिजेल ली का रन आउट बना विवाद की वजह, WPL पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

वडोदरा में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ दिल्ली ने न सिर्फ टूर्नामेंट में वापसी की, बल्कि प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को भी कायम रखा।

मुंबई इंडियंस ने बनाए 154 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित ओवरों में 154 रन बनाए। टीम की ओर से नैट साइवर ब्रंट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65 रन बनाए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि, अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके।

दिल्ली की दमदार बल्लेबाजी, जेमिमा की कप्तानी पारी

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और लिजेल ली ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 63 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। शेफाली 29 रन बनाकर आउट हुईं।
इसके बाद कप्तान जेमिमा रोड्रीग्स ने मोर्चा संभालते हुए 51 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। दिल्ली ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

लिजेल ली का रन आउट बना बड़ा विवाद

मैच का सबसे विवादास्पद पल 11वें ओवर में लिजेल ली का रन आउट रहा। रन आउट की अपील के बाद थर्ड अंपायर ने अलग-अलग एंगल से रिप्ले देखे। एक एंगल में ली का बल्ला जमीन को छूता नजर आया। जबकि दूसरे एंगल में बल्ला हवा में दिखाई दिया।
थर्ड अंपायर ने दूसरे एंगल को निर्णायक मानते हुए लिजेल ली को आउट करार दे दिया, जिसके बाद मैदान और सोशल मीडिया पर फैसले को लेकर जमकर बहस हुई।

WPL पॉइंट्स टेबल में बदलाव

इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी। मुंबई को हराने के बाद दिल्ली के 5 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
RCB लगातार 5 मुकाबले जीतकर पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है

गुजरात जायंट्स फिलहाल टेबल में सबसे नीचे है। इस हार से मुंबई इंडियंस की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ, लेकिन नेट रन रेट को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

दिल्ली की वापसी से टूर्नामेंट हुआ रोमांचक

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत ने WPL को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है। अब आने वाले मुकाबलों में प्लेऑफ की दौड़ और भी दिलचस्प होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!