कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हुई, रेलवे बोला- मालगाड़ी ने तोड़ा था सिग्नल

Kanchenjunga Express Accident LIVE: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 15 लोगों की हादसे में मौत हो गई है। इसके अलावा 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

कटिहार मंडल के रंगापानी और निजबाड़ी वाली स्टेशन के बीच में स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने धक्का मार दिया। कंचनजंगा एक्सप्रेस के करीब तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गई। धक्का इतना तेज था कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गया। घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन लेकर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की और कूच कर गए हैं। बताया जाता है कि घटना में करीब 200 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल से जो वीडियो वायरल हो रहा है।

इससे स्पष्ट कहा है कि इस  हादसे में कुछ लोगों की जान भी गई है। बताया जाता है कि सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी स्टेशन पर खड़ी थी। इसी बीच पीछे से मालगाड़ी जाकर उसे धक्का मार दिया से गार्ड बोगी और एसएलआर के साथ-साथ जनरल बोगी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कई  कोच रेलवे पटरी से उतर गया है। जिसके कारण सैकड़ो लोग जख्मी होने की सूचना प्राप्त हो रही है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी कितने जख्मी हुए है। इसकी बात सामने नहीं आई है। इस घटना में कितने यात्री की मौत हुई है। यह भी बात पता नहीं चल पाया है। मंडल और एनजेपी के कई वरिष्ठ रेल पदाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वाहन रवाना हो गए हैं। आइए जानते हैं, घटना का हर अपडेट…

Mon, 17 Jun 2024 01:11 PM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: मालगाड़ी को रुकना चाहिए था, रेलवे बोर्ड की सीईओ का बयान

Kanchenjunga Express Accident LIVE: रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि पीछे से आ रही मालगाड़ी को रुकना चाहिए था। फिर भी ट्रेन नहीं रुकी तो यह जांच का विषय है। इस मामले में दिक्कत यह है कि मालगाड़ी के चालक की भी मौत हो चुकी है।

Mon, 17 Jun 2024 01:09 PM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: सिग्नल तोड़ने की वजह से हादसा, रेलवे बोर्ड की सीईओ ने क्या बताया

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा रेल हादसे पर रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा, ‘इस घटना के मामले में ऐसा लगता है कि मानवीय गलती थी। शुरुआती जांच में पता चलता है कि यह मसला सिग्नल को नजरअंदाज कर ट्रेन को आगे बढ़ाने का है।’ उन्होंने कहा कि हमें ‘कवच’ सिस्टम को बढ़ाना होगा, जिसके चलते ट्रेनों की भिड़ंत को टाला जा सकता है।

Mon, 17 Jun 2024 01:03 PM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: ​​​​​​​न्यू जलपाईगुड़ी से 30 किलोमीटर दूर हादसा, स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन

Kanchenjunga Express Accident LIVE: उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “ट्रेन दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हैं। इससे पहले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन में हुआ। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।’

Mon, 17 Jun 2024 01:00 PM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मदद का ऐलान

Kanchenjunga Express Accident LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप ट्रेन हादसे पर गहन दुख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की। मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा , ‘पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।’

Mon, 17 Jun 2024 12:48 PM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: लोको पायलट अनिल की हादसे में मौत, साथी मोनू अस्पताल में भर्ती

Kanchenjunga Express Accident LIVE:  न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 11 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित निजबाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर में जख्मी हुए मालगाड़ी के सहायक लोको पायलट मोनू कुमार का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है ।  रेलवे एम्पलाई यूनियन के से उनकी स्थिति को जानने का प्रयास किया तो अचानक सहायक लोको पायलट पूछ बैठे कि मेरा ट्रेन का चालक अनिल भाई जी कैसे हैं। सुनते ही रेलकर्मी को समझ में नहीं आया कि वह क्या बताएं बाकी अपनी स्थिति पर नियंत्रण करते हुए रेलकर्मी ने कहा कि चालक ट्रेन के इंजन के अंदर फंसे हुए हैं उन्हें बाहर निकाला जा रहा है । इसके बाद मोनू काफी चिंतित हो गए और कहां की घटना की जानकारी उनके परिजन को अभी नहीं दिया जाए। इसके बाद यूनियन के कर्मी ने सहायक लोको पायलट को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।इधर रेलवे इंप्लाइज यूनियन के मंडल सचिव रुपेश कुमार ने घटना के प्रति कभी दुख जताया है जख्मी रेल कर्मियों को जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है वही हादसे में  कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट की मौत पर दुख जताया है ।

Mon, 17 Jun 2024 12:38 PM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का ऐलान

Kanchenjunga Express Accident LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप ट्रेन हादसे पर गहन दुख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की।

Mon, 17 Jun 2024 12:18 PM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक जताया

Kanchenjunga Express Accident LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में ट्रेन दुर्घटना के कारण लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं।”

Mon, 17 Jun 2024 12:13 PM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: पीएम मोदी ने जताया दुख

Kanchenjunga Express Accident LIVE: दार्जिलिंग रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हदासा बेहद दुखध है। जिन लोगों की जान गई है उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों। अधिकारियों से बात करके स्थिति की जानकारी ली है। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंच रहे हैं।

Mon, 17 Jun 2024 11:48 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: आरजेडी बोली- जहां रेलवे का निजीकरण होगा, वहां ऐसे ही हादसे होंगे

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा रेल हादसे पर अब राजनीति भी तेज है। आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र मे कहा कि जिस देश में रेलवे का निजीकरण होगा, वहां ऐसे ही हादसे होंगे। इससे पहले कांग्रेस और यूपीए की सरकारों में हादसे होने पर रेल मंत्री इस्तीफा देते थे। अब कोई मंत्री कितना भी बड़ा हादसा होने पर इस्तीफा नहीं देता। हमें इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।

Mon, 17 Jun 2024 11:33 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रवाना, बचाव अभियान चलने तक वहीं रहेंगे

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बंगाल रवाना हो गए हैं। वह राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने और उसके बाद ट्रेनों के सुचारू संचालन तक वहीं रुकेंगे।

Mon, 17 Jun 2024 11:24 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: ट्रेन की बोगियों में फंसे जख्मी यात्री, डिब्बे काटकर निकाले जा रहे

Kanchenjunga Express Accident LIVE: ट्रेन की बोगिलों में फंसे यात्रियों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए राहत कार्य तेजी से काम कर रहा है। बॉगी में 100 के करीब यात्रियों के फंसने की बात है। इसको निकालने का प्रयास जारी है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने कहा कि घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अधिकारी रवाना हुए हैं कितने लोगों की मौत हुई और कितने लोग जख्मी हुए इसकी जानकारी लेने पर ही कुछ कहा जा सकता है । हालांकि घटना के बाद कटिहार रेल मंडल ने हेल्पलाइन जारी करने की प्रक्रिया में जुड़ गए हैं।

Mon, 17 Jun 2024 11:23 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: हादसे के वक्त निजबारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी कंचनजंगा एक्सप्रेस

Kanchenjunga Express Accident LIVE: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस निजबारी स्टेशन पर खड़ी थी। तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसा इतना भयानक था कि एक के बाद एक बॉगी पटरी से उतर गयी। वहीं गार्ड का बॉगी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया। हादसे के बाद रेल यात्रियों के बीच चीख-फुकार शुरू हो गयी। घटना जानकारी मिलते ही कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार सहित विभाग के रेल अधिकारी, न्यू जलपाईगुड़ी के एडीआरएम, एरिया मैनेजर घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Mon, 17 Jun 2024 11:22 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: गार्ड और लोको पायलट समेत 5 की मौत

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में गार्ड, लोको पायलट सहित पांच की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि करते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। चर्चा है कि मालगाड़ी के लोको पायलट  अनिल कुमार की भी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मौतों की संख्या अभी बढ़ सकती है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के कोच के अंदर यात्री फंसे हुए हैं उसे बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है। एनजेपी के एडीआरएम तथा एरिया मैनेजर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं बचाव और राहत कार्य जारी है।

Mon, 17 Jun 2024 11:18 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: सियालदाह जा रही थी कंचनजंगा एक्सप्रेस, पीछे से टकराई मालगाड़ी

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा एक्सप्रेस के साथ यह हादसा सोमवार को सुबह 9 बजे हुआ, जब वह सियालदाह जा रही थी। अब तक इस घटना में 5 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन लोगों को आसपास के अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। कहा जा रहा है कि मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ दिया था और कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई थी।

Mon, 17 Jun 2024 11:05 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: रेल मंत्री बोले- मिलकर कर रहे काम, वरिष्ठ अफसर भी मौके पर

Kanchenjunga Express Accident LIVE: न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन में हादसे की खबर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि बचाव कार्य तेजी से जारी है। रेलवे, एडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Mon, 17 Jun 2024 10:58 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: रेल हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा मालगाड़ी के बीच हुई भीषण रेल हादसा के बाद कटिहार मंडल ने हेल्पलाइन जारी किया है । सीनियर डीसीएम चंद्र कलिता ने बताया कि हादसे के बाद हेल्पलाइन जारी किया है । उन्होंने कहा कि कटिहार रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 6287801805, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 6287801758, बारसोई रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7541806358,किशनगंज रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7542028020 ,दालकोला रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 817 003 4228 और कटिहार कमर्शियल विभाग का नंबर 977 144 1956 और 9002041952 जारी किया गया है । उन्होंने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में रेल हादसा से संबंधित तथा यात्री के  बारे में सूचना तथा घटनास्थल के बारे में अपडेट के जानकारी इस नंबर पर ले जा सकती है ।

Mon, 17 Jun 2024 10:53 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में 5 लोगों की मौत, 30 लोग गंभीर रूप से घायल

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा एक्सप्रेस में 5 लोगों की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि दार्जिलिंग के अडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने की है। उन्होंने कहा कि 5 लोग मारे गए हैं, जबकि 20 से 25 की मौत हो गई है। यह हादसा गंभीर है। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

Mon, 17 Jun 2024 10:47 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: रेलवे ने बचाव कार्य की निगरानी के लिए बनाया वॉर रूम, मंत्री भी शामिल

Kanchenjunga Express Accident LIVE: रेलवे ने इस हादसे की निगरानी और बचाव कार्य के लिए वॉर रूम बनाया है। इस वॉर रूम में मंत्री शामिल हैं। सूत्रोंं के अनुसार 5 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Mon, 17 Jun 2024 10:43 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ा, जिसके चलते हुआ हादसा

Kanchenjunga Express Accident LIVE: अब तक मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ा था। इसकी वजह से वह कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से जाकर टकरा गई।

Mon, 17 Jun 2024 10:39 AM

Kanchenjunga Express Accident LIVE: बारिश के चलते बचाव कार्य में हो रही है देरी

Kanchenjunga Express Accident LIVE: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में पीड़ित लोगों के लिए राहत पहुंचने में थोड़ी देर हो रही है। इसकी वजह यह है कि वहां बारिश हो रही है और बचाव कार्य में थोड़ा वक्त लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!