
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे युवक शुभम कीर का शव बागरा के जंगल में रेलवे ट्रैक के पास मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा शव की पहचान कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि शव रेलवे ट्रैक के समीप संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके।

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी।