रेलवे ट्रैक पर मिला शव, दूसरा युवक अब भी लापता,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हाईवे जाम

माखन नगर। दो दिन पूर्व हुए विवाद के बाद लापता हुए दो युवकों में से एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शुक्रवार को तवा पुल के पास स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।


जानकारी के अनुसार, बीते दिनों करन कीर एवं शुभम कीर का कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों युवक लापता हो गए थे। बाद में करन कीर का शव बांसखापा रेलवे फाटक के पास जबलपुर–इटारसी रेलवे ट्रैक पर मिला, जबकि शुभम कीर अब भी लापता है। शुभम की बाइक मोहासा के पास बरामद होने की जानकारी सामने आई है।
शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हाईवे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मौके पर एसडीएम राजन, एसडीओपी संजय चौहान, माखन नगर थाना प्रभारी एवं पुलिस बल पहुंचा। अधिकारियों ने परिजनों को निष्पक्ष एवं गहन जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।


पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मनवाड़ा निवासी करन कीर (लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। शव की पहचान हाथ पर लिखे नाम के आधार पर की गई। मृतक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ पाया गया है, वहीं हाथ की कलाई पर “करन कीर” लिखा हुआ मिला है। फिलहाल मृत्यु का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।


एसडीएम संजू चौहान ने बताया कि लापता युवक शुभम कीर की तलाश जारी है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गंभीरता से जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!