Datia News: चावल खाने से बच्चों और महिलाओं समेत 35 लोगों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती कराया गया

Datia News: Health of 35 people including children and women deteriorated after eating rice

सांकेतिक तस्वीर

दतिया जिले के कस्बा भांडेर के ग्राम बड़ेरा सोपान में रविवार रात गांव के लगभग 35 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए। सभी को भांडेर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल है। गंभीर हालत में कुछ लोगों को दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार हर छठ के चलते ग्रामीणों ने समा के चावल खाए थे। गांव के जिन लोगों ने चावल खाए थे, उनकी तबियत कुछ ही देर में बिगड़ने लगी। बीमार हुए लोगों को उपचार के लिए भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

वहीं, गंभीर रूप से बीमार कुछ ग्रामीणों को जिला अस्पताल दतिया रेफर किया गया है। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव में स्थित दुकान से समा के चावल खरीदे थे। जिस जिस परिवार ने वह चावल खाए उनकी तबियत खराब हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!