Damoh News:दूधिया गांव में बाघ होने का दावा, ग्रामीण में दहशत, बोले

Damoh News: Tiger terror in Dudhiya village adjacent to Nauradehi Sanctuary

दूधिया गांव में बाघ की दहशत।

Tiger Terror In Dudhiya Village : जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक में आने वाले गांव दूधिया में बाघ होने की बात कही जा रही है। एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। ये गांव नौरादेही अभ्यारण्य के अंतर्गत विस्थापित गांव है, जहां अभी भी कुछ लोग निवास बनाकर रह रहे हैं। नौरादेही अभ्यारण्य रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का हिस्सा है। यहां 20 से ज्यादा बाघ हैं और हर साल इनमें बढ़ोतरी होती जा रही है।

इसलिए वन विभाग के अधिकारी जंगल के बीच बसे गांव का जल्द से जल्द विस्थापन करने के प्रयास में लगे हुए हैं। सर्रा रेंज के दूधिया गांव में सोमवार को एक बाघ गांव के पास आ गया, जिसको ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद किया।

नीलेश यादव नामक युवक ने वीडियो बनाया और बाघ होने की बात कहते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। गांव की महिला ने भी बाघ को पहले अन्य जानवर समझा, लेकिन जब गौर से देखा तो वह बाघ ही निकला। बाघ गांव के आसपास घूमते हुए विस्थापित घरों के पास से होकर जंगल की ओर चला गया।

ग्रामीणों ने बताया कि बाघ यहां पर तो प्रतिदिन आते जाते रहते हैं, लेकिन बुधवार को दिन में ही बाघ आ गया था, जिसको कई लोगों ने बहुत नजदीक से देखा। दूधिया गांव तिदनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला गांव है। अब तिदनी गांव का विस्थापन होने के बाद दूधिया में कई परिवार आज भी निवास कर रहे हैं, जो अपनी मांगों के लिए अड़े हुए हैं।

नीलेश यादव ने बताया कि बाघ दूधिया और तिदनी गांव में बड़ी संख्या में है। कभी एक-दो के साथ लोगों को दिखाई देते हैं। गांव में घर खंडहर थे। वहीं पर बाघ घूम रहा था। सबसे पहले मैंने बाघ को देखा और उसका वीडियो बनाया। दूधिया के निवासियों ने बताया कि बाघ आए दिन गांव में आ जाते हैं, लेकिन आज तक किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। रात में बाघ की दहाड़ भी तेज सुनाई देती है।

ग्रामीण नीलेश यादव ने कहा कि गांव के आसपास बड़ी संख्या में बाघ रहते हैं और वह आए दिन इसी तरह गांव में आ जाते हैं। दो दिन पहले भी जब उसके सामने बाघ आया तो उसने वीडियो बनाकर अन्य लोगों को भी बताया था। वहीं सर्रा रेंजर बलविंदर सिंह का कहना है कि दुधिया के आसपास बड़ी संख्या में बाघ हैं यह बात सही है, लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह बाघ ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!