Damoh News: भैंसों को खदान से निकालने पानी में उतरा युवक डूबा, एसडीईआरएफ की टीम ने खोजा शव

Damoh A young man who entered the water to take out buffaloes from the mine drowned

खदान के पास लगी लोगों की भीड़

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्वाल मोहल्ला निवासी एक युवक बुधवार दोपहर पानी से भरी खदान में अपनी भैंसें निकालने गया और डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गुरुवार सुबह युवक का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

घटनास्थल पर युवक के कपड़े, जूते, छाता, पानी की बोतल और लाठी मिली, जिससे यह अंदेशा हो गया था कि वह पानी में डूब गया है। बताया गया है कि 48 वर्षीय नन्हे भाई यादव, जो बोल नहीं पाता था, सीमेंट फैक्ट्री की खदान के पास भैंसों को चराने गया था। दोपहर में जब भैंसें खदान में उतर गईं, तो उन्हें निकालने के लिए नन्हे भाई भी पानी में उतरा, लेकिन गहराई में जाने से डूब गया, जबकि भैंसें बाहर आ गईं। परिजनों ने बताया कि नन्हे भाई को तैरना आता था, लेकिन वह पानी में कैसे डूबा, यह संदेह का विषय बना हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। दमोह से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। रात भर भी खोज जारी रही, और गुरुवार सुबह टीम ने पानी से शव बरामद कर लिया। एएसआई नागेंद्र सिंह परिहार ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!