Damoh News: नाबालिग को छोड़ने के बदले रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल

 

Damoh News Video of head constable taking bribe in exchange for releasing minor goes viral

परिजनों से पैसे लेता प्रधान आरक्षक

 

दमोह जिले के पथरिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश चौबे का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि एक विवाद में दो नाबालिग को थाने में बैठाया गया था और एक को छोड़ने के एवज में ही थाने में यह रिश्वत पुलिसकर्मी द्वारा ली गई। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई है।

जानकारी के अनुसार पथरिया के वार्ड क्रमांक तीन निवासी दो नाबालिग छात्रों का मोहल्ले में ही किसी राठौर समाज के व्यक्ति से मामूली विवाद हो गया। इस विवाद को लेकर जब दोनों पक्ष पुलिस थाना पथरिया पहुंचे तो वहां मौजूद प्रधान आरक्षक ने दोनों पक्षों पर 155 की कार्रवाई कर दी। बुधवार को ही एक छात्र का दोपहर एक बजे से पेपर था, जिसे पुलिस द्वारा करीब एक घंटे थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया, लेकिन दूसरे को करीब तीन घंटे तक बैठाए रखा। इसे छोड़ने के एवज में उसके परिजनों से प्रधान आरक्षक राजेश चौबे तीन हजार रुपये ले चुके थे। उसके बावजूद भी उसे नहीं छोड़ा। जब इस मामले में रिश्वत लेते हुए प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल हो गया। उसके बाद नाबालिग के परिजन को प्रधान आरक्षक राजेश चौबे ने थाने बुलाया और दबाव डालकर उसका वीडियो बनाया कि उन्होंने उससे कोई रिश्वत नहीं ली। इसके बाद उन्होंने नाबालिग को छोड़ दिया, हालांकि रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था जिसकी अब जांच की जा रही है।

एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर मामले में जांच शुरू की गई। पथरिया एसडीओपी रघु केसरी का कहना है कि मामला सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!