जानकारी के अनुसार तेजगढ़ थाना के कंसा गांव में दोपहर समय बारिश शुरू हुई। उसी दौरान कंसा निवासी अज्जू पिता रामप्रसाद यादव (25) घर के पीछे बारी में रखे भूसे को बारिश से बचने तिरपाल ढांकने गया था। उसी समय आकाशीय बिजली युवक के ऊपर आ गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल युवक को तेजगढ़ प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- किसानों को लगा 24 करोड़ का चूना किसी को खबर ही नहीं , एक क्विंटल पर 400 ग्राम अधिक गेहूं ले रही समिति !
पेड़ के नीचे खड़े युवक पर गिरी बिजली
दूसरी घटना भी दमोह के तेजगढ़ थाना के पुरा बैरागढ़ गांव में घटित हुई। मुकेश पिता भगवानदास लोधी (30) गांव से नदी की तरफ जा रहा था। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने वह आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। तभी उस पर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही मुकेश की मौत हो गई। युवक के शव को भी तेजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
ये भी पढ़ें- खड़ी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 50 यात्री, एक झुलसा
साथ ही हर्रई सिंगौरगढ़ में देशराज अहिरवाल के घर के पास लगे लिप्टिस के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
उड़े टीन शेड
तेज हवाओं के चलने से तेंदूखेड़ा में कई जगह नुकसान भी हुआ है। कई दुकानों के बाहर लगे टीन शेड हवा में उड़ गए तो कई जगह पेड़ की डालियां टूट कर गिर गईं। हालांकि बारिश होने के बाद मौसम जरूर ठंडा हो गया लोगों को गर्मी से राहत मिली।
पुलिस को जानकारी देते परिजन