Damoh News: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार की मौत; नए ट्रैक्टर की खुशी में जटाशंकर धाम जा रहे थे

damoh Tractor trolley full of devotees going to Jatashankar Dham in new tractor overturns in ditch, 4 killed

दमोह में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार की मौत हो गई।

दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फतेहपुर गांव के समीप रविवार रात जटाशंकर धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 35 से अधिक घायल हो गए। यह सभी श्रद्धालु नए ट्रैक्टर से ट्रैक्टर का पूजन करने के साथ ही सोमवती अमावस्या पर भगवान के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन रात 11:00 बजे ट्रैक्टर खाई में पलट गया। सभी घायलों को तत्काल ही इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा गया। सोमवार सुबह मृतकों के पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के घूघस गांव निवासी मन्नू राज गोंड ने नया ट्रैक्टर लिया था। इसका पूजन कराने वे गांव के अन्य लोगों के साथ रविवार रात छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जटाशंकर धाम जाने के लिए निकले थे। मगरोन थाना के फतेहपुर गांव में तालाब के आगे पहुंचते ही सामने गाय आ गई, जिसे बचाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई और सभी श्रद्धालु उसमें दब गए। चीख-पुकार मचते ही स्थानीय लोगों के साथ ही मगरोन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां 10 वर्षीय हेमेंद्र पिता भगवानदास आदिवासी और एक महिला छोटी बाई पति मनु गोंड (45) की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा इलाज शुरू किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान लक्ष्मण पिता तिल्ली आदिवासी (17) व गंजली बहू (50) ने दम तोड़ दिया।

अन्य घायल चित्तर राजगौंड (10), कल्पना, ट्रैक्टर चालक 45 वर्षीय परम लोधी, बल्ला आदिवासी (12), कुंअर आदिवासी (20), ममता (40) का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सीएसपी अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। जिला अस्पताल में मृत हुए श्रद्धालुओं के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!