Damoh News : करंट लगने से ट्रैक्टर मालिक की मौत

Damoh News Tractor owner dies due to electric shock

मृतक

दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में डली 11 केवी बिजली लाइन से आए दिन हादसे हो रहे हैं। सोमवार दोपहर तेंदूखेड़ा में संचालित विद्यासागर दयोदय गौशाला में भी एक हादसा हो गया। जब एक ट्रैक्टर मालिक मोनू चक्रवर्ती अपने बहनोई के ट्रॉली में गोबर की खाद भर रहा था। उसी समय उसे बड़ी लाइन का करंट लग गया, जिसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना चार बजे की बताई जा रही है, जब मोनू पिता मुन्ना चक्रवती अपना और अपने बहनोई का ट्रैक्टर लेकर मजदूरों के साथ तेंदूखेड़ा गौशाला आया था। गोबर की खाद भरते समय गौशाला के बीचो बीच से निकली 11 केवी लाइन का करंट लग गया और मोनू चक्रवती की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के पिता और भाई मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

दो ट्रैक्टर आए थे खाद भरने

सहजपुर निवासी मोनू पिता मुन्ना चक्रवती निवासी सहजपुर ईंट बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने दो ट्रॉली गोबर की खाद तेंदूखेड़ा गौशाला से खरीदी थी, जिसको भरने के लिए मोनू अपना और जीजा का ट्रैक्टर लेकर गौशाला आया था। खाद भरते समय उसको करंट लग गया। मोनू के साथ दूसरे ट्रैक्टर पर खाद भर रहे मजदूरों ने बताया कि पहले दोनों ट्रैक्टर एक ही जगह खाद भर रहे थे। लेकिन मोनू ने जीजा का ट्रैक्टर अंदर की खाद भरने लगवाया और मोनू ट्रैक्टर पर चढ़ा था। हम लोग खाद टोकरियों में भरकर उनको दे रहे थे। उसी समय मोनू को करंट लग गया। घटना देख हम लोग भी ट्रैक्टर के पास पहुंचे और मोनू को अस्पताल भेजा।

परिजन अनिल चक्रवती ने बताया कि मृतक मोनू चक्रवती उनके बड़े पापा का पुत्र है। तेंदूखेड़ा गौशाला से खाद लेने आया था, जहां 11 केवी लाइन का करंट लगने से उनकी मौत हाे गई। दो माह बाद ही उसकी शादी होनी थी और यह हादसा हो गया।

पूर्व में हुई गायों की मौत

तेंदूखेड़ा गौशाला में तीन हजार के करीब मवेशी रहते हैं और उसके बीच से 11 केवी लाइन निकली है। सोमवार को हुई घटना को लेकर गौशाला को कोषाध्यक्ष ऋषभ सिंघई ने बताया कि 11 केवी लाइन गौशाला के बीच से निकली है। पूर्व में गाय की भी करंट लगने से मौत हो गई थी। कई बार लाइन हटाने के लिए बिजली विभाग को पत्र दिए, लेकिन लाइन नहीं हटाई गई। सोमवार को दो ट्रैक्टर गोबर की खाद लेने आए थे और खाद के ट्रैक्टर पर मोनू चक्रवती चढ़ा था, जिसको बड़ी लाइन का करंट लग गया। मुझे जानकारी मिलते ही मैं घायल को लेकर स्वास्थ केंद्र तेंदूखेड़ा पहुंचा था, लेकिन उपचार के दौरान मोनू की मौत हो गई।

घटना को लेकर बिजली विभाग के जेई एमएफ अंसारी से बात की तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है। मैं शीघ्र गौशाला पहुंचकर 11 केवी लाइन का निरीक्षण करूंगा। करंट लगने से युवक की मौत हुई, उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी। मामले की जांच कर रहे एसआई रंजीत अहिरवार ने बताया कि करंट लगने से मोनू की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!