Damoh News: राजश्री गुटका लेने के दौरान जमकर विवाद हुआ

There was a fierce dispute while taking Rajshree Gutka

जिला अस्पताल में इलाजरत घायल

दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुरा गांव में शनिवार रात पुराने विवाद के चलते राजश्री गुटखा खरीदने गए सरोज आदिवासी पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया और कुछ ही देर में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें चाचा भतीजा सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जानकारी के अनुसार कंचनपुरा गांव निवासी सरोज पिता सोनेलाल आदिवासी 35 ने बताया शनिवार रात गांव की किराना दुकान पर राजश्री गुटका लेने गया था। जहां यशपाल ने विवाद के चलते उस पर लाठी से हमला कर दिया। उसके चिल्लाने पर उसे बचाने चाचा दयाराम पिता गुलजारी आदिवासी 45 वर्ष और भतीजा राकेश पिता परमलाल आदिवासी 25 पर यशपाल और उसके साथियों ने लाठियां और सरियों से हमला कर घायल कर दिया।

सभी को इलाज के लिए हिंडोरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल ने बताया कि यशपाल, मेवा, देवेंद्र, रोहित और आकाश ने बेवजह हमें और हमारे चाचा, भतीजे के साथ लाठी और रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया है। जिससे तीनों बुरी तरह घायल हुए हैं। हिंडोरिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!