Damoh News: मडियादो में गिद्धों की गिनती करने गए प्रभारी रेंजर पर मधुमक्खियों ने किया हमला

The ranger in charge who went to count vultures in Madiado was attacked by bees and

घायल प्रभारी रेंजर

पन्ना टाइगर रिजर्व के वफरक्षेत्र अंतर्गत आने वाले दमोह के मडियादो में बुधवार को गिद्ध गणना करने गए वनकर्मियो पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में प्रभारी रेंजर और श्रमिक घायल हुआ है जिनका इलाज मडियादो में किया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर मडियादो वफरक्षेत्र के प्रभारी रेंजर घनश्याम चौहान वनकर्मियों के साथ घोघरा बीट आर एफ 353 में गिद्ध गणना करने गए थे। जहां पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में प्रभारी रेंजर और श्रमिक नारायण आदिवासी घायल हो गए। प्रभारी रेंजर घनश्याम चौहान ने बताया कि अचानक मधुमक्खियों द्वारा हमला कर दिया गया जो चेहरे पर लिपट गई। किसी तरह भागकर गाड़ी तक पहुंचे और अपनी जान बचाई। वहीं नारायण आदिवासी द्वारा जंगल की कटीली झाड़ी लिंटाना में छिपकर खुद को बचाया। बता दें कि जिस जगह मधुमक्खियों द्वारा हमला किया गया, वहा गिद्दों के रहवास स्थल हैं। हाल ही में हुई गिद्ध गड़ना में मडियादो में 4 प्रकार के गिद्ध अब तक वन टीम को मिले हैं, जिनकी संख्या भी अच्छी बतलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!