
पीड़ित
साथ ही तीन लाख रुपए के जेवर और 20,000 रुपए नगद भी ले गई। उन्हें इस बात की जानकारी तब लगी, जब वह अपनी दुल्हन को वापस लेने पहुंचे। लड़के के पिता जगदीश यादव ने बताया की यादव समाज में बहू को वापस विदा करने की परंपरा है। जब बेटे की शादी के बाद विदा होकर बहू घर आई तो दो माह के बाद अपने मामा के यहां लमती गांव पहुंच गई और जब वह विदा करने मामा के घर पहुंचे तो पता चला की बहू 3 लाख 16000 के सोने चांदी की जेवर और करीब 20000 नगद लेकर घर से भाग गई है।
क्योंकि यादव समाज में परंपरा है कि शादी चार महीने बाद बहू की विदाई कराई जाती है, लेकिन ससुराल में मामा के यहां आने के बाद बहू के भागने की बात पता चली। लड़की के मामा ने भी बताया कि भांजी घर से भाग गई है, इसलिए उन्होंने पुलिस में आवेदन देकर परिवार की जेवरात और भांजी को खोजने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में दूसरी बात यह भी सामने आई है की इमलिया चौकी में 24 नवंबर को लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। मतलब लड़की पहले भाग गई थी और उसके बाद उसके ससुराल वाले जब उसे लेने पहुंचे, तब इस बात की जानकारी लगी। एसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।