Damoh News : लाखों के जेवर लेकर घर से भागी दुल्हन, पीड़ित पति ने मामा ससुर के साथ एसपी को दिया आवेदन

Bride ran away from home with jewellery worth lakhs in Damoh

पीड़ित

तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी अंतर्गत आने वाले गोरख गांव निवासी राजा यादव ने बताया कि उसकी शादी दमोह से अप्रैल महीने में सामूहिक विवाह सम्मेलन से कांसाघाट गांव निवासी सुमन यादव के साथ हुई थी। सुमन घर में दो महीने रहने के बाद अपने मामा के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गई और वहां से कहीं भाग गई।

साथ ही तीन लाख रुपए के जेवर और 20,000 रुपए नगद भी ले गई। उन्हें इस बात की जानकारी तब लगी, जब वह अपनी दुल्हन को वापस लेने पहुंचे। लड़के के पिता जगदीश यादव ने बताया की यादव समाज में बहू को वापस विदा करने की परंपरा है। जब बेटे की शादी के बाद विदा होकर बहू घर आई तो दो माह के बाद अपने मामा के यहां लमती गांव पहुंच गई और जब वह विदा करने मामा के घर पहुंचे तो पता चला की बहू 3 लाख 16000 के सोने चांदी की जेवर और करीब 20000 नगद लेकर घर से भाग गई है।

क्योंकि यादव समाज में परंपरा है कि शादी चार महीने बाद बहू की विदाई कराई जाती है, लेकिन ससुराल में मामा के यहां आने के बाद बहू के भागने की बात पता चली। लड़की के मामा ने भी बताया कि भांजी घर से भाग गई है, इसलिए उन्होंने पुलिस में आवेदन देकर परिवार की जेवरात और भांजी को खोजने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में दूसरी बात यह भी सामने आई है की इमलिया चौकी में 24 नवंबर को लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। मतलब लड़की पहले भाग गई थी और उसके बाद उसके ससुराल वाले जब उसे लेने पहुंचे, तब इस बात की जानकारी लगी। एसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!