Damoh News:राहुल सिंह का जीतू पटवारी पर पलटवार

Rahul Singh Lodhi called Jitu Patwari an impostor riding a bicycle

भाजपा प्रत्यासी राहुल लोधी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दमोह लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने पलटवार किया है। राहुल ने भी पटवारी को साइकिल चलाने वाला बहरूपिया बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सभा में मंच पर जो चार लोग बैठे थे, वह अपनी-अपनी विधानसभा में 40 हजार वोट से हारे थे। पहले अपने क्षेत्र में जाकर जनता से माफी मांगे, फिर उन (राहुल) पर आरोप लगाएं।

दमोह लोकसभा में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। दो दिन पहले दमोह लोकसभा प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने जबेरा विधानसभा के तेंदूखेड़ा में आमसभा को संबोधित किया था। पटवारी ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी पर बिकाऊ होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि राहुल बिकाऊ है, जबकि तरवर सिंह टिकाऊ है। एक तरफ है लोधी तो दूसरी तरफ है लोभी। अब जनता को तय करना है कि किसका साथ देना है। तरवर सिंह टिकाऊ प्रत्याशी हैं जबकि राहुल सिंह 50 करोड़ रुपये में बिक चुके थे। इन आरोपों पर राहुल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी एक बहरूपिया है जो अपनी विधानसभा के लोगों को साइकिल चलाकर भ्रमित कर रहे हैं। वह खुद 40 हजार वोट से विधानसभा चुनाव हारे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 40,000 वोट से चुनाव हारे। तरवर सिंह लोधी बंडा विधानसभा से 35 हजार वोट से चुनाव हारे। विवेक तन्खा भी राकेश सिंह से 40,000 वोटों से चुनाव हारे थे। यह सभी लोग 40-40 हजार वोटो से चुनाव हारकर बैठे हैं। पहले यह अपने क्षेत्र में जाकर जनता से माफी मांगे उसके बाद हमारे ऊपर आरोप लगाए।

राहुल भी हारे थे 17000 वोट से चुनाव  

दमोह लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी जब कांग्रेस छोड़कर जब भाजपा में शामिल हुए थे और भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था तब कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने उन्हें 17000 वोटों से चुनाव हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!