दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र की बांदकपुर चौकी अंतर्गत सडिया मडिया गांव में तीन दिन पहले चोरी हुई प्राचीन काल भैरव की मूर्ति पुलिस ने बरामद कर ली है। इस मामले में जेसीबी चालक समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त की रात धन के लालच में जेसीबी से मूर्ति के चबूतरे के नीचे खुदाई की गई थी। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने मूर्ति गायब देखी, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पूजा सामग्री भी पड़ी मिली। पुलिस जांच के दौरान कुछ ही दूरी पर खुदाई के निशान मिले। यहां आठ फीट गहरे गड्ढे से मिट्टी में दबी मूर्ति बरामद की गई।
मूर्ति को विधिवत पुनः स्थापित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए सभी संदिग्ध बांदकपुर के रहने वाले हैं और इन्हीं ने वारदात को अंजाम दिया है। हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि मामले का पूरा खुलासा जल्द किया जाएगा।