दमोह जिले के हटा ब्लाॅक में आने वाले मड़ियादो क्षेत्र में हुई वर्षा के बाद स्थानीय नदी, नालों में तेज बहाव बढ़ गया। इस दौरान शुक्रवार दोपहर जंगली नाले के तेज बहाव में एक वृद्ध महिला फंस गई। जिसकी सूचना एक नाबालिग बच्चे ने ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद कुछ युवकों ने साहस का परिचय देते हुए तेज बहाव के बीच पहुंचकर वृद्ध महिला को सुरक्षित निकाल लिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मड़ियादो वर्धा मार्ग पर बड़ी खदान वाले नाले में 40 वर्षीय महिला लक्ष्मीरानी वृद्ध के फंसने की खबर सामने आई थी। बीच बहाव के बीच फंसने की खबर फैलने के बाद देवेंद्र तिवारी, विष्णु सोनी, महेंद्र लोधी, लेखराम रजक द्वारा अपनी टीम के साथ पहुंचकर महिला को निकालने का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान देवेंद्र तिवारी द्वारा जान पर खेलकर तेज बहाव के बीच पहुंचकर लक्ष्मीरानी को बचा लिया। मलवारा गांव निवासी लक्ष्मी रानी ने बताया कि वह जंगल लकड़ी लेने आई थी। इस दौरान वह बीच नाले के बीच पत्थर पर बैठी थी। तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वह निकल नहीं पा रही थी। दूर बैठे एक लड़के से मदद मांगी तो वह सभी को बुला लाया था। इस रेस्क्यू के दौरान जिला पंचायत सदस्य मडियादो प्रतिनिधि अभिषेक जैन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वृद्ध महिला से जानकारी ली और उसे घर भेजा और रेस्क्यू टीम और बहाव के बीच जोखिम उठाकर महिला को सुरक्षित निकालने वाले देवेंद्र तिवारी को बधाई दी।
जानकारी के अनुसार मड़ियादो वर्धा मार्ग पर बड़ी खदान वाले नाले में 40 वर्षीय महिला लक्ष्मीरानी वृद्ध के फंसने की खबर सामने आई थी। बीच बहाव के बीच फंसने की खबर फैलने के बाद देवेंद्र तिवारी, विष्णु सोनी, महेंद्र लोधी, लेखराम रजक द्वारा अपनी टीम के साथ पहुंचकर महिला को निकालने का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान देवेंद्र तिवारी द्वारा जान पर खेलकर तेज बहाव के बीच पहुंचकर लक्ष्मीरानी को बचा लिया। मलवारा गांव निवासी लक्ष्मी रानी ने बताया कि वह जंगल लकड़ी लेने आई थी। इस दौरान वह बीच नाले के बीच पत्थर पर बैठी थी। तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वह निकल नहीं पा रही थी। दूर बैठे एक लड़के से मदद मांगी तो वह सभी को बुला लाया था। इस रेस्क्यू के दौरान जिला पंचायत सदस्य मडियादो प्रतिनिधि अभिषेक जैन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वृद्ध महिला से जानकारी ली और उसे घर भेजा और रेस्क्यू टीम और बहाव के बीच जोखिम उठाकर महिला को सुरक्षित निकालने वाले देवेंद्र तिवारी को बधाई दी।
गर्भवती महिला का रेस्क्यू
मडियादो थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव में गर्भवती महिला को प्रसव दर्द हुआ था। उसके बाद महिला को लेने पहुंची एंबुलेंस स्थानीय नाले के उफान पर होने के चलते गांव तक नहीं पहुंच पा रही थी। सूचना के बाद हटा सीबीएमओ उमाशंकर पटेल द्वारा मौका स्थल पहुंचकर एंबुलेंस को अन्य मार्ग से गांव तक ले जाया गया और महिला को जननी वाहन से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडियादो भेजा गया। पायलट राकेश यादव ओर ईएमटी अजहर शेख द्वारा कच्चे रास्ते से सूझबूझ के साथ वाहन गांव तक वाहन ले जाया गया।